अपराधियों की धरपकड़ के लिए पूरी रात चला अभियान
लंबे समय से फरार 461 वारंटियों को दबोचा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अपराधों की रोकथाम और गुंडा-बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर शनिवार की रात शहर व देहात थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पूरी रात कॉम्बिंग गश्त की गयी। इस दौरान गुंडा-बदमाशों के अलावा लंबे समय से फरार 461 वारंटियों को दबोचा गया। इस अभियान में पुलिस ने 5 चाकूबाजों को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू बरामद किए। ज्ञात हो कि अपराधों की रोकथाम के लिए गुंडा-बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के आपराधिक रिकॉर्ड को दृष्टिगत रखते हुए लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार की रात 12 बजे से जिले भर में एक साथ कॉम्बिंग गश्त की गयी जो कि सुबह 5 बजे तक चली। यह अभियान सभी एएसपी, सीएसपी व एसडीओपी के मार्गदर्शन में चला जिसमें प्रत्येक थाना से दो से तीन टीमें गठित कर अपराधियों की धरपकड़ कराई गयी।
वारंटियों की शामत आई
अभियान के दौरान वारंटियों की शामत सी आ गयी और जिले भर में कुल 461 वारंटी पकड़े गये, इसमें 166 गैर मियादी वारंटी, 295 गिरफ्तारी वारंट व 104 जमानती वारंट तामील कराए गये। इसी तरह अवैध कारोबार में लिप्त 23 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गयी।