जबलपुर: जिस पर किया भरोसा, उसने भी किया घालमेल

  • सड़क और बाउंड्रीवॉल न बनाकर पंचायत से राशि हड़पने का मामला
  • आशीष दुबे को सस्पेंड कर दिया गया और सरपंच के वित्तीय अधिकारी छीन लिए गए थे।
  • सरपंच के वित्तीय अधिकार पंचायत समन्वयक अधिकारी को दिए गए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-06 12:42 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कुंडम की ग्राम पंचायत गौरी में सड़क और बाउंड्रीवॉल बनाने सहित अन्य कार्यों के लिए सरकारी धन की जमकर होली खेली गई। न सड़क बनी, न बाउंड्रीवाॅल। शिकायत के बाद जब मामले की जाँच हुई तो उसमें सरपंच और सचिव दोषी पाए गए।

उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया और सरपंच के वित्तीय अधिकार पंचायत समन्वयक अधिकारी को दिए गए। लेकिन इस अधिकारी ने भी जमकर भ्रष्टाचार किया। इसके बाद तीनों से 12 लाख 63 हजार रुपए की वसूली के आदेश दिए गए, लेकिन उन्होंने राशि जमा न करते हुए कमिश्नर कोर्ट का रुख किया है। हालाँकि अभी वहाँ से भी कोई राहत नहीं मिली है।

प्रभारी सीईओ जिला पंचायत मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंडम विकासखंड के ग्राम पंचायत गौरी में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत तत्कालीन सीईओ श्रीमती जयति सिंह को मिली थी, जिसमें आरोप थे कि उक्त पंचायत में कार्यालय व्यय एवं अन्य सामग्रियों की मरम्मत के नाम से फर्जी बिल लगाकर पंचायत के खाते से 414200 रुपए का आहरण करने तथा आँगनबाड़ी भवन, सीसी रोड और बाउंड्रीवाॅल का कार्य किए बिना राशि निकाली गई थी।

जिस पर पंचायत सचिव आशीष दुबे और सरपंच संतम कुमार दोषी पाए गए। आशीष दुबे को सस्पेंड कर दिया गया और सरपंच के वित्तीय अधिकारी छीन लिए गए थे। सरपंच के वित्तीय अधिकार पंचायत समन्वयक अधिकारी नरेश महोबिया को दिए गए, लेकिन उन्होंने भी भ्रष्टाचार किया जिस पर उनके खिलाफ भी प्रकरण बनाया गया।

Tags:    

Similar News