जबलपुर: चौराहों पर टांग दिए बकायादारों के नाम
- 1 लाख तक के बड़े बकायादारों के नाम के फ्लैक्स नजर आ रहे
- जिन छाेटे बकायादारों के कनेक्शन नहीं काटे गए थे उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जा रही है।
- मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल ने कदम उठाते हुए बकायादारों के नाम उजागर किए हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बिजली का उपयोग किया और जब भारी भरकम बिल आ गया तो चुकाने से परहेज करने लगे। बिजली विभाग ने लगातार तकादा किया, नोटिस दिए गए और बिजली भी काटी गई लेकिन उसके बाद भी बकाया बिल नहीं चुकाया गया।
इससे परेशान होकर अब बिजली विभाग ने ऐसे बड़े बकायादारों के नाम चौराहों पर सार्वजनिक करने शुरू कर दिए हैं ताकि लोगों को शर्म आए और वे बिजली का बकाया चुका दें। पहले चरण में बिजली कम्पनी ने हर संभाग के 20 बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए हैं।
मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल ने कदम उठाते हुए बकायादारों के नाम उजागर किए हैं। ऐसा पहले भी हुआ है लेकिन इतनी अधिक संख्या में नाम सार्वजनिक नहीं किए गए थे। सिटी सर्किल, उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और विजय नगर संभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं की सूची सार्वजनिक की गई है जो लम्बे समय से बिल जमा नहीं कर रहे थे। इनमें घरेलू और गैर-घरेलू उपभोक्ताओं को शामिल किया गया।
सूची में कई ऐसे उपभोक्ता हैं जिन पर एक लाख से अधिक की राशि बकाया है। बिजली कम्पनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कई बार उनसे सम्पर्क किया और बिल जमा करने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिस पर यह कार्रवाई की गई।
बैंक लेन-देन पर भी लगाया प्रतिबंध |
सिटी सर्किल ने इससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए ऐसे बड़े बकायादारों पर कठोर कार्रवाई कराई है जिनके बैंक अकाउंट हैं लेकिन वे बकाया बिल जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे बकायादारों के बैंकों से सम्पर्क कर उनके अकाउंट होल्ड कराए जा रहे हैं ताकि वे कोई भी लेन-देन न कर सकें। इसके अलावा जिन छाेटे बकायादारों के कनेक्शन नहीं काटे गए थे उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जा रही है।
बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले बकायादारों के नाम-पते के साथ बकाया बिल की राशि पोस्टर पर सार्वजनिक की जा रही है। हर संभाग में ऐसी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। मालवीय चौक, तीन पत्ती जैसे चौराहों पर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसके बाद भी जो लाेग बकाया राशि जमा नहीं करेंगे उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल