जिला बार चुनाव: पहले राउंड से बढ़त रही बरकरार, आज सचिव व उपाध्यक्ष पद की होगी मतगणना

  • इस बार मनीष मिश्रा पर भरोसा
  • जिला बार के नए अध्यक्ष मनीष मिश्रा को पुष्पहारों से लाद दिया गया।
  • अंतिम राउंड तक मनीष ने बढ़त कायम रखते हुए 955 मत हासिल कर जीत दर्ज कराई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-20 10:32 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जिला बार एसाेसिएशन, जबलपुर की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता मनीष मिश्रा निर्वाचित हुए। उन्होंने मतगणना के पहले राउंड से ही बढ़त बनाकर जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरके सिंह सैनी को 223 मतों से पराजित किया।

अध्यक्ष पद के लिए कुल करीब 2460 मत प्राप्त हुए थे। जिनमें से चार से पाँच मत निरस्त कर दिए गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष मिश्रा को 955 जबकि आरके सिंह सैनी को 732 मत प्राप्त हुए। वहीं 606 मतों के साथ नरेन्द्र जैन तीसरे स्थान पर रहे। राजेश उपाध्याय को कुल 163 मत ही प्राप्त हुए।

विजय की घोषणा के साथ ही मनीष मिश्रा के समर्थकों ने खुशी का इजहार शुरू कर दिया। ढोल की थाप के बीच सभी जिला अदालत परिसर स्थित हनुमान मंदिर पहुँचे। जहाँ पूजन-अर्चन के बाद परस्पर मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया गया। जिला बार के नए अध्यक्ष मनीष मिश्रा को पुष्पहारों से लाद दिया गया।

नए जिला बार अध्यक्ष मनीष मिश्रा पूर्व में दो बार सचिव रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जिला अधिवक्ता संघ 2024-26 की नई कार्यकारिणी के लिए 18 मार्च को मतदान हुआ था। मंगलवार को सर्वप्रथम अध्यक्ष पद के मतों की गिनती दोपहर बाद प्रारंभ हुई।

करीब दो बजे मतों के मिलान के बाद पहले राउंड की गिनती से ही मनीष मिश्रा ने बढ़त बनानी शुरू कर दी। अंतिम राउंड तक मनीष ने बढ़त कायम रखते हुए 955 मत हासिल कर जीत दर्ज कराई।

आज भी होगी मतगणना

बुधवार को उपाध्यक्ष और सचिव सहित सहसचिव पदों के मतों की गिनती होगी। उसके उपरांत ही अन्य पदों सहित कार्यकारिणी सदस्यों के मतों की गिनती होगी। प्रत्येक पद के परिणाम को लेकर वकील समुदाय के बीच जिज्ञासा का वातावरण बना हुआ है। इस तरह के प्रयास किए गए हैं जिससे कि नतीजे जल्द सामने आएँ।

Tags:    

Similar News