जबलपुर: डेढ़ अरब खर्च कर बनी स्मार्ट सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों की टेढ़ी नजर, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
- हर सड़क पर कहीं सब्जी के ठेले, कहीं गुमटी तो कहीं रोड थोड़ी खाली तो फुटपाथ को ही पार्किंग बना दिया
- लोगों का कहना- अब भी इन मार्गों पर चलना मुसीबतों भरा
- हर कोई खाली हिस्सों को देखकर इनमें कब्जा जमा लेना चाहता है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में राइट टाउन से लेकर गोल बाजार और आसपास 150 करोड़ से अधिक की राशि से सड़कों को स्मार्ट रूप दिया गया। इन सड़कों में अंडर ग्राउंड लाइटिंग, किनारे के हिस्से में फुटपाथ, ड्रेनेज, ग्रीनरी विकसित की गई, कई तरह की सुविधाओं से सड़कों को सँवारा गया।
स्मार्ट सड़कों के बनने से पहले के मुकाबले हालात बदले इससे काेई इनकार नहीं कर सकता है लेकिन डेढ़ अरब से ज्यादा राशि से बनी इन सड़कों पर इन दिनों जैसे कब्जों की होड़ मची हुई है। हर कोई खाली हिस्सों को देखकर इनमें कब्जा जमा लेना चाहता है।
करीब 18 सड़कों पर तो नगर निगम ने खुद माना है कि इन स्मार्ट सड़कों पर कब्जों को लेकर परेशानी है। हर दिन होते अतिक्रमण के बीच इन सड़कों पर अब समस्याएँ सामने आने लगी हैं। कहीं चाट और चाइनीज के ठेले खड़े हो रहे हैं तो कहीं फल-सब्जी की दुकानें इनमें लगने लगी हैं।
जहाँ सड़क खाली नजर आती है तो इनके फुटपाथ को दुकानदारों ने पार्किंग का अड्डा बना दिया है। लोगों का कहना है नगर निगम जिसको इन सड़कों में निगरानी के साथ कब्जे हटाना और मार्गों को सुविधाजनक बनाये रखना है वह अपनी जिम्मेदारी को समझने तैयार ही नहीं है। निर्माण के बाद से ही महीनों से इनमें अतिक्रमण नहीं हटाये गये जिससे कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद हैं।
स्मार्ट रोडों की हालत कुछ ऐसी है
माॅडल रोड से एमएलबी की ओर वाहनों का कब्जा, अतिक्रमण कर कारें व अन्य वाहन सुधारे जा रहे।
एमएलबी से आगे स्टेडियम के नजदीक भी यही हाल।
गेट नंबर चार की शुरुआत में फल वालों का कब्जा ।
होमसाइंस से मानस भवन सड़क पर भी अतिक्रमण।
शुरुआत में चाट के ठेले, आगे हाॅस्पिटल, दुकानों की पार्किंग।
एमएलबी के सामने डंपर, हाइवा सुधरने वाले वाहनों की पार्किंग है।
होमसाइंस से मदन महल रोड पर जंक फूड की दुकानों का कब्जा।
काॅलेज की दीवार से लगकर सड़क को घेरा जा रहा है।
गोल बाजार की हर स्मार्ट सड़क पर कहीं न कहीं अतिक्रमण है।
यही हाल नगर निगम से गौ माता चाैक की स्मार्ट सड़क का है।