चिकित्सकों ने किया ऑपरेशन मासूम चेहरे को मिली स्माइल

ग्राम नयागाँव की आंगनवाड़ी में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुँची आरबीएसके टीम ने जाँच की

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-18 11:21 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

कटे-फटे होंठो और तालू के साथ जन्म लेने वाले एक बच्चे के चेहरे पर शासन की योजना के कारण स्माइल आ गई। जानकारी के अनुसार ग्राम नयागाँव तहसील मझौली निवासी आशिक-रोशनी पटेल के पुत्र को जन्म से ही कटे-फटे होंठों और तालू की समस्या थी। ग्राम नयागाँव की आंगनवाड़ी में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुँची आरबीएसके टीम ने जाँच की। आरबीएसके टीम में पदस्थ डॉ. रविकान्त मिश्रा, डॉ. खुशबू वर्मा एवं श्रीमती भारती कोरी एएनएम ने इसकी जानकारी डीईआईएम सुभाष शुक्ला को उपलब्ध कराई।

सीएमएचओ द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विषय-विशेषज्ञ से बच्चे की जाँच करा कर, बच्चे को कटे-फटे होंठ व तालू की सर्जरी हेतु घमापुर स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कराया, जिसके बाद बच्चे की सफल सर्जरी की गई। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत "स्माइल ट्रेन' के माध्यम से सफल सर्जरी कर नया जीवन प्रदान किया।

Tags:    

Similar News