फ्लाईओवर एक्सटेंशन: ठेका कंपनी निर्माण के दौरान जनता की सहूलियत का कोई ध्यान ही नहीं रख रही
- सीएम हेल्पलाइन से लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तक से शिकायत कर रहे क्षेत्र के लोग
- आड़े-तिरछे बैरिकेड्स, बिना सेफ्टी के काम
- सभी तरह से नियमों कि यहाँ पर अनदेखी की जा रही है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। फ्लाईओवर विस्तार वाले हिस्से में बीते दिन लोहे का जाल खड़ा करते वक्त एक श्रमिक गिरकर घायल हो गया। इस घटना के बाद इस पूरे हिस्से में लोगों को इस बात का खौफ है कि इसी अंदाज में यदि यहाँ पर ठेका कंपनी ने वर्क किया तो और बड़ा हादसा भी हो सकता है।
वैसे कुछ माह में इस पूरे निर्माण में आधे-अधूरे बैरिकेड्स लगाकर पियर निर्माण का कार्य चल रहा है। रोटरी बनाते वक्त भी अधूरे बैरिकेड्स लगे हुए हैं। लोक निर्माण के अधिकारियों से क्षेत्र के व्यापारी और लोग शिकायत कर रहे हैं कि इस पूरे निर्माण एरिया में जो निर्माण का तरीका है उसमें सुधार लाया जाए।
इसको लेकर सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत की जा चुकी है। पियर के जाल लगाते वक्त सुरक्षा कर्मी सड़क पर तैनात होना चाहिए। इसी तरह मार्ग डायवर्ट की व्यवस्था, डायवर्जन लगे हुए हैं, सूचना पूरी तरह से जनता को मिले और मार्ग में पैच वर्क हो लेकिन सभी तरह से नियमों कि यहाँ पर अनदेखी की जा रही है।
लोगों का यहाँ तक कहना है कि 100 करोड़ से संरचना को पंचायत स्तर जैसा बनाया जा रहा जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
6 माह का दिया गया है वक्त
विस्तार वाले हिस्से का निर्माण अभी 35 से 40 फीसदी हो सका है। शेष वर्क पूरा करने के लिए छह माह का वक्त लोक निर्माण विभाग ने ठेका कंपनी को दिया है।
हादसे के बाद सोमवार को लोक निर्माण के अधिकारियों ने निर्माण एरिया का दौरा किया और ठेका लेने वाली कंपनी के ठेकेदार को सुरक्षा के मानक पूरा करते हुए समय पर निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।
गौर तलब है कि दमोह नाका चौराहा से कृषि उपज मंडी की ओर 400 मीटर और दमोह नाका चौराहे से गोहलपुर की ओर 400 मीटर लगभग एक किलोमीटर एरिया में यह विस्तार हो रहा है। निर्माण में अब बाधा नहीं लेकिन काम गति नहीं पकड़ पा रहा है। निर्माण के वक्त सुरक्षा के मानक पूरा न करने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।