जबलपुर: संघमित्रा ट्रेन से बेंगलुरु से पटना जा रहे मरीज की ऑक्सीजन की कमी से बिगड़ी हालत, जबलपुर में मिली मदद

चलती ट्रेन में पहुँचाई प्राण वायु, बची मरीज की जान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-06 08:33 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

संघमित्रा एक्सप्रेस से बेंगलुरु से पटना जा रहे एक मरीज की बीच रास्ते में ऑक्सीजन की कमी से हालत बिगड़ने लगी। यह देख परिजन व यात्री भी परेशान हो गए, इस बीच अनेक स्टेशनों पर ऑक्सीजन सिलेंडर पाने की कोशिश की गई मगर कहीं उपलब्ध नहीं हो सका। इसी बीच एक यात्री ने जबलपुर में जय जिनेंद्र सेवा समिति के मयूर संघवी को पूरे वाक्ये से अवगत कराया। ट्रेन में मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ने की जानकारी मिलते की समिति के श्री संघवी तत्काल आॅक्सीजन सिलेंडर लेकर रेलवे स्टेशन पहुँचे। यहाँ रेलवे अधिकारियों व चिकित्सकों की मदद से मरीज काे ऑक्सीजन मुहैया कराई गई। इस संंबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना निवासी सुखदेव प्रसाद का लंबे समय से इलाज चल रहा था। स्थिति में कुछ सुधार देखते हुए परिजनों ने उन्हें घर वापस ले जाने का मन बनाया और संघमित्रा एक्सप्रेस से एसी-2 की टिकट पर सफर शुरू किया।

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सफर

बताया जाता है कि उक्त मरीज को सफर की शुरुआत से ही ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया था। इस बीच रास्ते में कुछ तबीयत बिगड़ने पर ऑक्सीजन बढ़ाई गई, इसके बाद करीब ऑक्सीजन की मात्रा एक लीटर तक कर दी गई। आॅक्सीजन की मात्रा कम और ज्यादा का यह क्रम पूरे रास्ते चलता रहा। यह ट्रेन जब गोराढोंगरी पहँुची तब सिलेंडर में भी ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगी। यह देखकर परिजन घबरा गए और इटारसी में सिलेंडर प्राप्त करने की कोशिश की मगर संभव नहीं हो सका। इस बीच रास्ते में अन्य स्टेशनों में भी सिलेंडर की खोज की गई। कहीं भी सिलेंडर नहीं मिलने पर परिजनों की चिंता बढ़ने लगी, तभी इसी कोच में बैठे एक अन्य यात्री ने जबलपुर में सेवा समिति के मयूर संघवी से संपर्क कर पूरा वाक्या बताया। जानकारी मिलते ही श्री संघवी ने तत्काल ही रेलवे अधिकारी संजय जायसवाल को सूचना दी। इस बीच रेलवे अधिकारी संजय जायसवाल ने रेल चिकित्सकों को सूचित किया। ट्रेन के प्लेटफाॅर्म पर पहुँचते ही श्री संघवी ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुँचे और रेलवे अधिकारियों व चिकित्सक प्रवीण मिश्रा की मदद से उक्त मरीज को सिलेंडर मुहैया कराया, ताकि आगे के सफर में कहीं परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Tags:    

Similar News