जबलपुर: गली-गली गूँजे मंगलमूर्ति के जयकारे, हुआ पूजन-अर्चन
- गणेशोत्सव के दूसरे दिन भी पंडालों में की गई प्रतिमाओं की स्थापना
- मंदिरों में हुए विविध आयोजन
- चल समारोह के रूप में प्रतिमाओं को पंडालों तक पहुँचा गया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गणेशोत्सव का उत्साह रविवार को हर तरफ नजर आया। गली-गली मंगलमूर्ति श्री गणेश के जयकारों से गूँजती रही। पर्व के दूसरे दिन भी पंडालों में प्रतिमाओं की स्थापना की गई। चल समारोह के रूप में प्रतिमाओं को पंडालों तक पहुँचा गया।
इस दौरान ढोल-नगाड़े, डीजे की धुन पर भक्त नाचते रहे। वहीं मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। श्री सिद्ध गणेश मंदिर गौरीघाट में भगवान गणेश के द्वादश स्वरूपों में से एकदंत स्वरूप का पूजन किया गया। इसके बाद शाम को महाआरती हुई। इस दौरान रुद्रांश तिवारी, राशि दिलीप ब्रजपुरिया, ज्योति श्रीवास्तव, डाॅ. सपना आशुतोष द्विवेदी, प्रियंका गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
महाआरती में लगे जयकारे- श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर, रतन नगर में पूजन-अर्चन के साथ विविध कार्यक्रम हुए। शाम को महाआरती की गई। महाआरती में डॉ. मुकुंद दास महाराज, श्रीमती माला राकेश सिंह, सुजाता सिंह, तनिष्क राज सिंह, आशा शर्मा, सीमा सिंह आदि की उपस्थिति रही।
बादाम से किया रजत गणेश का अर्चन- गौरीघाट, ललपुर रोड स्थित श्री सिद्ध गणेश धाम में स्थापित चाँदी के गणेश जी का बादाम से अर्चन किया गया। पं. प्रमोद महाराज ने बताया कि गणेशोत्सव के दौरान पूजन-अर्चन के साथ शाम को महाआरती का आयोजन किया जाता है।
अर्चन में डॉ. अजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। वहीं श्री सिद्धेश्वर गणेश मंदिर, शास्त्री नगर मेडिकल में गणपति अथर्वशीर्ष पाठ के साथ सहस्त्रार्चन किया गया। इस दौरान संजीव आवले, प्राजक्ता विप्रदास, एकता पनके, वंदना रसिका, प्रांजली, अनीता, अदिति आदि मौजूद रहीं।