औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में चोरी और असामाजिक तत्वों की हरकतें बढ़ीं

उद्यमी क्षेत्र में पुलिस चौकी बनाए जाने की कर रहे माँग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-01 11:17 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में चोरी की आए दिन घटनाएँ हो रही हैं, इसके साथ ही क्षेत्र में गुंडागर्दी की घटनाएँ भी बढ़ती जा रही हैं। इसको लेकर उद्यमियों द्वारा कई बार राँझी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं होने से चोरों एवं असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं। ऐसी स्थिति में रिछाई में उद्योग को सफलतापूर्वक संचालित करना बड़ा कठिन हो गया है। रिछाई में उद्यमी एवं कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उद्यमी क्षेत्र में पुलिस चौकी बनाने की माँग कर रहे हैं। महाकोशल उद्योग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डीआर जेसवानी ने बताया कि संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी से घटनाओं पर विराम लगाने की माँग की थी, जिस पर एक बैठक कर उपाय निकालने का आश्वासन दिया गया था। इसी कड़ी में गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में राँझी के सीएसपी श्री गौतम के साथ बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी समय में रिछाई स्थित कार्यालय में महाकोशल उद्योग संघ एवं पुलिस की संयुक्त बैठक होगी तथा समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। संघ के अतुल गुप्ता, अशोक परियानी, प्रवीण कुमार शर्मा, राजीव शाह, रवि वैश्य, भानु शुक्ला, विकास मित्तल, अभिषेक शुक्ला, एनके. श्रीवास्तव, आलोक गुप्ता, मोहिन्दर सिंह आदि ने उपस्थिति की अपील की है।

Tags:    

Similar News