जबलपुर: एयर क्वाॅलिटी इंडेक्स को बेहतर बनाए हुए है टेलीकाॅम का जंगल
- 3 जगह के जंगल से 1000 वर्ग किमी में बढ़ा ऑक्सीजन स्तर
- टेलीकॉम भूमि को ग्रीन बेल्ट में शामिल कर अर्बन फॉरेस्ट को बचाया जाए।
- 20 हजार पेड़ों का अर्बन फॉरेस्ट बचाकर ईकोलॉजी पार्क बनने में जनहित है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। टेलीकाॅम फैक्ट्री का जो जंगल है वह मध्य हिस्से की एयर क्वाॅलिटी को भी बेहतर बनाए हुए है। शहर में टेलीकॉम फैक्ट्री भूमि, डुमना तथा मदन महल पहाड़ियों के अर्बन फॉरेस्ट ने लगभग 1000 वर्ग कि.मी. में ऑक्सीजन रेश्यो बढ़ाया है।
नागरिक उपभोक्ता मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे ने कहा कि इस कारण जबलपुर को पर्यावरण श्रेणी का पुरस्कार मिलना चाहिए। आगे अब प्रयास यही होना जरूरी है कि टेलीकॉम भूमि को ग्रीन बेल्ट में शामिल कर अर्बन फॉरेस्ट को बचाया जाए।
भूमि मास्टर प्लान के ग्रीन बेल्ट में घोषित कर वहाँ के 20 हजार पेड़ों का अर्बन फॉरेस्ट बचाकर ईकोलॉजी पार्क बनने में जनहित है।
पिछले साढ़े तीन वर्षों से न तो मास्टर प्लान की घोषणा हुई, न ही टेलीकॉम भूमि को ग्रीन बेल्ट में शामिल करने की कार्यवाही हुई है। इसको लेकर जल्द निर्णय लिया जाना आवश्यक है।