जबलपुर: शिक्षक आपसी संवाद से बनाएँ पढ़ाई के लिए योजना, ताकि छात्र रहें अव्वल
शिक्षक आपसी संवाद के जरिए अध्ययन के लिए कार्य योजना तैयार करें
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शिक्षकों के विषयवार शैक्षिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ और उनमें शिक्षक आपसी संवाद के जरिए अध्ययन के लिए कार्य योजना तैयार करें। अकादमिक गुणवत्ता के उन्नयन एवं शैक्षिक वातावरण विकसित करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है और इसी के जरिए हम अगली पीढ़ी को इस काबिल बना पाएँगे, वे दुनिया में अपनी धाक जमाएँ और कदम से कदम मिलाकर चल सकें। उपरोक्त निर्देश कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सोमवार को पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में बीआरसी, बीएसी एवं जनशिक्षकों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री सुमन ने कार्यशाला में कहा कि जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर शिक्षकों के विषयवार, टॉपिकवार शैक्षिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा पूर्ण तैयारी के साथ अकादमिक कार्य योजना के अनुसार विद्यालयों में अध्यापन कार्य कराया जाए। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, डीपीसी योगेश शर्मा सहित समस्त एपीसी, बीआरसी, बीएसी जनशिक्षक उपस्थित रहे।