टैंकर ड्राइवरों ने अचानक किया काम बंद, पेट्रोल पंपों पर मचा कोहराम
पंपों पर 160 रुपए लीटर के दाम देख चौंक गए कई लोग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए हिट एण्ड रन कानून के विरोध में पेट्रोल-डीजल टैंकरों के ड्राइवरों ने रविवार को अचानक हड़ताल कर दी, जिससे जिले के करीब 80 फीसदी पंपों पर पेट्रोल-डीजल ही खत्म हो गया। अपराह्न बाद से ही पंपों पर सप्लाई नहीं होने का असर होने लगा था, जो कि रात होते-होते तक संकट में बदल गया। देर रात्रि तक पेट्रोल-डीजल सप्लाई के कोई प्रबंध नहीं हो पाए थे। यही स्थिति रही तो सोमवार को स्थिति विकराल हो सकती है। संकट के चलते पेट्रोल के दाम अचानक बढ़ गए। पंपों पर 160 रुपए लीटर के दाम देख कई लोग चौंक गए।
जानकारी के अनुसार हिट एण्ड रन कानून का ड्राइवरों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी के चलते जिले में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ गई है। टैंकर ड्राइवरों द्वारा अचानक हड़ताल के कारण शनिवार के बाद पेट्रोल पंपों पर सप्लाई नहीं हो सकी। रविवार को भी सप्लाई नहीं होने के चलते स्थिति बिगड़ गई। धीरे-धीरे स्थिति रात तक विकराल हो गई। पंपों पर लंबी-लंबी कतारें लगीं, भीड़ एकत्र हो गई। लोग पंपों से पेट्रोल नहीं मिलने से गुस्से में आ गए। कुछ जगहों पर तो मारपीट की नौबत तक आ गई। इसके बावजूद लोग पंपों पर पेट्रोल-डीजल लेने के लिए लाइनों में लगे रहे।
ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद -
जानकारी के अनुसार टैंकर ड्राइवरों की हड़ताल के चलते शाम को ही शहर के अधिकांश पेट्रोल पंपों में सप्लाई बंद हो गई। इसके कारण पेट्रोल पंपों में पेट्रोल और डीजल खत्म हो गया। पेट्रोल-डीजल के खत्म होते ही यहाँ पर भीड़ एकत्रित होने लगी। भीड़ को बढ़ते देख पंप संचालकों द्वारा पुलिस को बुलाना पड़ा। इसके बावजूद लोग यहाँ पर रात्रि तक पेट्रोल मिलने की आस में डटे रहे।
भिटौनी डिपो में हंगामा, प्रदर्शन -
बताया जाता है कि पेट्रोल और डीजल के डिपो भिटौनी में शनिवार से ही टैंकर ड्राइवर हड़ताल पर चले गए थे। टैंकर ड्राइवरों ने वाहनों को खड़ा कर दिया और डिपो के गेट के समक्ष बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। इसके साथ ही हड़ताल करने वालों ने डिपो में आवाजाही भी रोक दी। इसके चलते यहाँ से पेट्रोल पंपों को होने वाली सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। हालांकि प्रशासन द्वारा हड़तालियों को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन रात तक इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली थी।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा- आमजन परेशान न हों -
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने प्रभारी कलेक्?टर तथा सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह को निर्देशित किया है कि जिले में डीजल-पेट्रोल को लेकर आमजन में परेशानी न हो, इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें। उन्?होंने कहा है कि ऑयल डिपो से डीजल-पेट्रोल प्रोवाइडर अपने वाहनों से पेट्रोल पम्?पों में डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति सुनिश्चित करें, जिससे आमजन को ईंधन को लेकर किल्लत न हो।
घंटों बाद आया नंबर -
हालांकि संकट के बीच शहर के कुछ पेट्रोल पंप जरूर चालू रहे, लेकिन लोगों की लंबी-लंबी लाइन के कारण उनका पेट्रोल डलवाने के लिए नंबर घंटों बाद आया। कुछ यह भी पता लगवाते रहे कि कौन से पंप में पेट्रोल-डीजल मिल रहा है, लोग वहीं पर दौड़ पड़े। इसके कारण कई लोगों की गाडिय़ों में रास्ते में ही पेट्रोल खत्म हो गया।
पूरे जिले में यही हालात -
ड्राइवरों द्वारा रविवार को की गई हड़ताल से पूरा जिला प्रभावित रहा। बताया गया है कि हड़ताल के कारण सिहोरा, पाटन, गोसलपुर, शहपुरा, बरगी, कटंगी, मझौली, पनागर, कुंडम समेत अन्य स्थानों पर भी फिलिंग स्टेशनों में डीजल-पेट्रोल नहीं पहुँचा। यहाँ भी पंपों पर कतारें लगी रहीं। लोग पेट्रोल व डीजल के लिए भटकते नजर आए।
संकट हल करने कोशिश जारी -
- संकट को हल करने के लिए कोशिश की जा रही है। डिपो से सप्लाई शुरू करने के लिए अधिकारियों की बातचीत चल रही है। जल्द ही समस्या का समाधान निकलने की संभावना है। पेट्रोल पंपों में समुचित डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
- जयति सिंह, प्रभारी कलेक्टर