पीएससी में सिलेक्ट होना बताकर शादी की बात की, फिर लगाई 10 लाख की चपत
आरोपी होशंगाबाद से गिरफ्तार, 10 एकड़ जमीन बेचने का दिया झाँसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को शादी करने का झाँसा देकर युवती, उसके भाई व माँ ने मिलकर 10 लाख रुपए की चपत लगाई। पुलिस ने इस मामले में युवती श्वेता तिवारी व उसके भाई सौरभ को होशंगाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मदन महल आमनपुर निवासी विकास तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मूलत: होशंगाबाद की रहने वाली श्वेता तिवारी से उसकी जान-पहचान थी। श्वेता की माँ निशा व भाई ने विकास को बताया कि श्वेता का पीएससी में सिलेक्शन हो गया है और एसडीएम की ट्रेनिंग के लिए जबलपुर में रहेगी। उन्होंने विकास से श्वेता की शादी की बात करते हुए जमीन बेचने के नाम पर 10 लाख व गृहस्थी का सामान ले लिया था। शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद तीनों आरोपी फरार थे, जिन्हें पुलिस ने होशंगाबाद से गिरफ्तार किया है।
10 एकड़ जमीन बेचने का झाँसा दिया
पुलिस के अनुसार युवती व उसके परिजनों ने प्रार्थी से कहा कि उनकी 10 एकड़ जमीन कटंगी में है। उस जमीन की कीमत 1 करोड़ रुपये है। उस जमीन को बेचना है। उन्होंने प्रार्थी से कहा कि वह उस जमीन को खरीद ले, उनकी बातों में आकर प्रार्थी ने 50 लाख में जमीन का सौदा किया और साढ़े 9 लाख रुपये युवती व उसके परिजनों को दिए थे, वहीं गृहस्थी का सामान खरीदकर भी दिया था।
सामान समेटकर रातों-रात भागे
जानकारी के अनुसार प्रार्थी विकास तिवारी ने युवती से शादी की बात होने पर परिवार पर भरोसा जताते हुए रकम दे दी। करीब 6 माह का समय बीतने के बाद भी प्रार्थी को युवती व उसके परिजनों पर संदेह नहीं हुआ लेकिन एक दिन पूरा परिवार गृहस्थी का सामान समेटकर रातों-रात भाग गये। मकान मालिक से जानकारी लगने पर विकास ने उनकी तलाश शुरू की, उसके बाद थाने में पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।