जबलपुर: सुरक्षा का भाव बढ़ाने त्वरित करें कार्रवाई

  • अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने दिए थाना प्रभारियों को निर्देश
  • विभागीय जाँच के प्रकरणों में भी समय-सीमा निर्धारित कर उनका भी उचित निराकरण करने के लिए कहा।
  • सुधारात्मक उपाय के संबंध में संबंधित रोड एजेंसियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-01 12:47 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। प्रत्येक मामले में आपके द्वारा की गई कार्यवाही त्वरित एवं निष्पक्ष होनी चाहिए। ऐसा इसलिए, ताकि आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव बढ़े तो वहीं आसामाजिक तत्वों, गुण्डों एवं बदमाशों में पुलिस का खौफ भी नजर आए।

ऐसे निर्देश शुक्रवार काे पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने टीआई एवं राजपत्रित अधिकारियों को दिए। सर्वप्रथम उन्होंने विभिन्न थानों में लंबित गम्भीर अपराध, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट आदि के 1-1 मामलों की समीक्षा की और टीआई से उक्त प्रकरण के लंबित होने का कारण पूछते हुए तत्काल निराकरण के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान एसपी ने आपराधिक घटनाओं में लिप्त आरोपी को ही सजा मिले ऐसे प्रयास करने और विवेचना में भी त्रुटि न हो इसका भी पूर्ण ध्यान रखने के लिए कहा।

एक्सीडेंट रोकने उचित प्रयास करने दिए निर्देश-एसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध लंबित विभागीय जाँच के प्रकरणों में भी समय-सीमा निर्धारित कर उनका भी उचित निराकरण करने के लिए कहा।

इसके अलावा लगातार बढ़ रहे एक्सीडेंट को रोकने के लिए इन हादसों के कारणों एवं निदान के लिए किये जाने वाले सुधारात्मक उपाय के संबंध में संबंधित रोड एजेंसियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की।

इस मौके पर एसपी ने ब्लैक स्पॉट एवं अन्य दुर्घटनाजन्य स्थानों का संयुक्त निरीक्षण कर हादसों के निदान के लिए स्पीड ब्रेकर, संकेतक बोर्ड एवं सूचना बोर्ड लगवाने के लिए भी कहा। बैठक में एएसपी शहर सोनाक्षी सक्सेना, समर वर्मा, प्रदीप कुमार शेण्डे, सूर्यकांत शर्मा, सोनाली दुबे एवं डॉ. नीता जैन आदि मौजूद थे।

Tags:    

Similar News