ऐसे ऑटो सड़कों पर दौड़ रहे जो चलने के लायक ही नहीं

नियम विरुद्ध संचालन : दो दिन में 70 से अधिक ऑटो पर कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-16 09:11 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहर में परिवहन विभाग ने नियम विरुद्ध चल रहे ऑटो पर एक बार फिर कार्रवाई शुरू की है। विगत दिवस शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर 13 ऑटो जब्त किये गये थे और 36 पर कार्रवाई की गई तो सोमवार को भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में तीन दर्जन के करीब ऑटो पर कार्रवाई की गई। इस अभियान में 15 ऑटो जब्त किये गये और शेष पर अलग-अलग तरह से चालान कर राजस्व वसूला गया। दो दिनों के अंदर 70 से अधिक ऑटो पर कार्रवाई की जा चुकी है। गौरतलब है कि शहर में हाल ही में 2500 ऐसे ऑटो का पंजीयन निरस्त किया गया है जो 15 साल पुराने हैं। जो ऑटो अभी सड़कों पर दौड़ रहे हैं उनमें कई तरह की कमियाँ हैं। परमिट न होना, जहाँ रूट निर्धारित उससे अलग संचालन, पाॅल्यूशन के मापदण्ड पूरा न करना, पंजीयन निरस्त होने के बाद संचालन आदि कई तरह की कमियों के साथ सड़कों पर ऑटो दौड़ रहे हैं। विशेष बात यह है कि कुछ दिन कार्रवाई होने के बाद हर साल यह अभियान थम जाता है। शहर की सड़कों पर हजारों ऐसे ऑटो दौड़ रहे हैं जो चलने लायक ही नहीं हैं।

Tags:    

Similar News