रुक जाना नहीं योजना: 12वीं की परीक्षा में जो छात्र असफल हो गए हैं, उन्हें एक अवसर और दिया जा रहा

  • 12वीं की परीक्षा में बैठे 774 छात्र
  • परीक्षा सुबह 8 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक आयोजित की गई।
  • कक्षा 10वीं के असफल छात्रों के लिए आज 21 मई मंगलवार से परीक्षाएँ शुरू हो रही हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-21 11:16 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा में जो छात्र असफल हो गए हैं, उन्हें एक अवसर और दिया जा रहा है। इसके लिए राज्य ओपन बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं योजना, आ लौट चलें और ओपन परीक्षा के एग्जाम कराए गए।

परीक्षा के लिए 8 सेंटर बनाए गए थे, जिसमें लगभग 774 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा में भी एक सैकड़ा से ज्यादा छात्र ऐसे थे, जिन्होंने परीक्षा नहीं दी।

12वीं की परीक्षाएँ सोमवार से हिन्दी, भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, विज्ञान के तत्व और कृषि विषय के प्रश्न-पत्र के साथ शुरू हुईं। परीक्षा सुबह 8 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक आयोजित की गई।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गर्मी को देखते हुए सेंटरों में पर्याप्त पानी सहित अन्य जरूरी पेय पदार्थ की व्यवस्था की थी ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो।

भरी दोपहर में आज से 10वीं की परीक्षा

कक्षा 10वीं के असफल छात्रों के लिए आज 21 मई मंगलवार से परीक्षाएँ शुरू हो रही हैं। खास बात यह है कि ये एग्जाम भरी दोपहर में 2 से शाम 5 बजे तक होंगे। परीक्षा में लगभग 5 हजार छात्र शामिल होंगे।

परीक्षा प्रभारी अरविंद अग्रवाल ने बताया कि दसवीं की परीक्षा के लिए 17 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों में सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

Tags:    

Similar News