जबलपुर: यूनिपोल की फाइलों में बिना अनुमति के ही लगा रहे स्ट्रक्चरल इंजीनियर की रिपोर्ट

  • बड़ी हेराफेरी: यूनिपोल एवं होर्डिंग विभाग के कर्मचारी कर रहे गड़बड़झाला
  • अधिकारी ने स्ट्रक्चरल इंजीनियर की रिपोर्ट लगाने के संबंध में कोई आदेश ही जारी नहीं किया है।
  • तेज आँधी-तूफान में हवा में झूलते यूनिपोल गिरकर कभी भी तबाही मचा सकते हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-22 11:47 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम के यूनिपोल और होर्डिंग विभाग में फाइलों में अतिरिक्त दस्तावेज लगाकर किस प्रकार से हेराफेरी की जा रही है, इसका ताजा मामला मुंबई में होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत के बाद सामने आया है।

जबलपुर नगर निगम में अधिकारियों की अनुमति के बिना ही यूनिपोल की फाइलों में स्ट्रक्चरल इंजीनियर की रिपोर्ट लगाई जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि नगर निगम के किसी भी सक्षम अधिकारी ने स्ट्रक्चरल इंजीनियर की रिपोर्ट लगाने के संबंध में कोई आदेश ही जारी नहीं किया है।

पूरा खेल मिलीभगत से चल रहा है। गौरतलब है कि 13 मई को मुंबई में होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत होने के बाद खुलासा हुआ कि जबलपुर में स्ट्रक्चरल इंजीनियर की रिपोर्ट के बिना ही खतरनाक तरीके से 92 यूनिपोल लगा दिए गए हैं।

तेज आँधी-तूफान में हवा में झूलते यूनिपोल गिरकर कभी भी तबाही मचा सकते हैं। इसके बाद नगर निगम के यूनिपोल व होर्डिंग विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद यूनिपोल और होर्डिंग शाखा में पदस्थ उप यंत्री और सहायक राजस्व निरीक्षक ने यूनिपोल एजेन्सियों के साथ मिलकर फाइलों में स्ट्रक्चरल इंजीनियर की रिपोर्ट लगानी शुरू कर दी। स्ट्रक्चरल इंजीनियर की रिपोर्ट लगाने के लिए किसी भी सक्षम अधिकारी ने आदेश जारी नहीं किया था।

एक ही रिपोर्ट लगाई और लोकेशन अलग-अलग

नियमों के अनुसार हर यूनिपोल की जाँच के बाद स्ट्रक्चरल इंजीनियर की रिपोर्ट तैयार की जानी चाहिए। एजेन्सियों ने स्ट्रक्चरल इंजीनियर की केवल एक रिपोर्ट तैयार कराई है। एक रिपोर्ट में अलग-अलग लोकेशन डालकर फाइलों में रिपोर्ट लगाई जा रही है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब उपयंत्री और सहायक राजस्व निरीक्षक ने बेखौफ होकर स्ट्रक्चरल इंजीनियर की रिपोर्ट की फोटो कॉपी दूसरी एजेन्सियों को देना शुरू कर दिया। अब दूसरी एजेन्सियाँ भी लोकेशन बदलकर उसी रिपोर्ट को लगा रही हैं।

बिना आदेश के नहीं लगा सकते अतिरिक्त दस्तावेज

नगर निगम की किसी भी फाइल में सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना अतिरिक्त दस्तावेज नहीं लगाए जा सकते। इसके बाद भी यूनिपोल व होर्डिंग शाखा के कर्मचारी यूनिपोल की फाइलों में स्ट्रक्चरल इंजीनियर की रिपोर्ट लगा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि किसी भी फाइल में अतिरिक्त दस्तावेज लगाना धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए।

Tags:    

Similar News