मेडिकल कॉलेज में बनेगी प्रदेश की दूसरी बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट
आज हो सकती है घोषणा, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे निरीक्षण, नए एकेडमिक ब्लॉक का भी करेंगे उद्घाटन
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज को इंदौर के बाद प्रदेश की दूसरी बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट की सौगात मिलने जा रही है, जिसकी घोषणा सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री 4:30 बजे मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए पहुँचेंगे, जहाँ वे परिसर में बने नए एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। यह ब्लॉक मेडिकल कॉलेज में नई 100 सीटों के लिए हो रहे एक्सटेंशन का हिस्सा है। इसके अलावा कॉलेज में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट बनाने को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे। सूत्रों के अनुसार यूनिट बनाने को लेकर घोषणा होना तय है। इस यूनिट के बनने के बाद सिकलसेल और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का इलाज संभव हो सकेगा, साथ कुछ मामलों में ब्लड कैंसर से जूझ रहे मरीजों को भी इलाज मुहैया कराया जा सकेगा। रविवार को केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर मेडिकल कॉलेज में प्रबंधन तैयारियों में जुटा रहा। व्यवस्थाओं का जायजा लेने संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा भी पहुँचे।
स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में बनेगी यूनिट
जानकारी के अनुसार बोन मैराे ट्रांसप्लांट यूनिट को स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट के द्वितीय तय में बनाया जाएगा, इसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा यूनिट के विधिवत संचालन के लिए जरूरी संसाधनों की डिमांड 2 माह पहले भोपाल भेज दी गई है, अब आगे की कवायद भोपाल से पूरी होगी। बताया जा रहा है कि यूनिट का निर्माण करीब 10 करोड़ की लागत से होना है।
आईसीएमआर-एनआईआरटीएच का निरीक्षण करेंगे केंद्रीय मंत्री
केन्द्रीय मंत्री डॉ. मांडविया का सोमवार दोपहर 3.30 बजे नई दिल्ली से विमान द्वारा डुमना विमानतल आगमन होगा। यहाँ से वे शाम 4 बजे सर्किट हाउस पहुँचेंगे तथा 4.30 बजे मेडिकल कॉलेज पहुँचकर निरीक्षण करेंगे। उसके बाद शाम 5.30 बजे आईसीएमआर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ का भ्रमण करेंगे। केन्द्रीय मंत्री 6 बजे भेड़ाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे एवं शाम 7.30 बजे रवाना होकर 8 बजे सर्किट हाउस आएँगे। यहाँ रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को सुबह 8.30 बजे डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल प्रस्थान करेंगे।