स्टार हेल्थ ने एक्सीडेंट कवर पॉलिसी का प्रीमियम लिया, नहीं किया बीमा
आरोप: राशि वापस करने में कर रहे आनाकानी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
स्वास्थ्य बीमा के साथ ही हमारी कंपनी एक्सीडेंट कवर पॉलिसी भी कर रही है, जिसका प्रीमियम अलग से लगेगा और अनेक प्रकार के लाभ होने का हवाला देकर राशि बीमा कंपनियाँ ले रही हैं पर बीमा कवर नहीं किया जा रहा है। इस तरह के आरोप आम लोगों के द्वारा लगाए जा रहे हैं। नर्मदा रोड निवासी समीर सचदेवा ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से बीमा पॉलिसी ले रखी है। पॉलिसी क्रमांक पी/201116/01 /2024/000031 का प्रीमियम जमा करने का समय आया तो बीमा कंपनी के अधिकारियों व एजेंट ने संपर्क किया। उन्होंने बताया कि नई योजना के तहत एक्सीडेंट कवर पॉलिसी आई है और उसके अनेक फायदे हैं। आप उसका अलग से प्रीमियम देंगे तो हम बीमा करेंगे और पहले दिन से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। पॉलिसीधारक कंपनी के अधिकारी व एजेंट की बातों में आकर अप्रैल 2023 में राशि बीमा कंपनी में जमा कराई थी। उनकी पुरानी पॉलिसी तो बीमा कंपनी ने रिन्यू कर दी पर नई पॉलिसी आज तक नहीं की।
वे लंबे समय से बीमा कंपनी में संपर्क करते आ रहे हैं पर बीमा कंपनी के अधिकारी उक्त राशि को वापस करने के लिए तैयार नहीं हैं। बीमित ब्रांच ऑफिस गया पर जिम्मेदार अधिकारियों ने भी सही जवाब नहीं दिया। पीड़ित का आरोप है कि उनके साथ ठगी की गई है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर -9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।