जबलपुर: स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने कहा डेंगू के इलाज की जरूरत नहीं थी मरीज को

आरोप: बीमा अधिकारी कर रहे लोगों के साथ धोखा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-20 07:57 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पॉलिसी होने के एक महीने बाद अचानक बीमार होने पर बीमा कंपनी बीमित को लाभ देने का वादा करती है। बीमितों को भी प्रीमियम लेते वक्त बीमा कंपनी के द्वारा वादा किया जाता है कि आपको हमारी कंपनी पूरा लाभ देगी पर बीमित जब बीमार होते हैं तो उन्हें यह कहकर बीमा कंपनी नो क्लेम कर देती है कि अस्पताल में इलाज की जरूरत नहीं थी।

ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश धार निवासी आशीष ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया की स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। पॉलिसी क्रमांक 11240320802501 का प्रीमियम भी जमा करते आ रहे हैं। पत्नी पूनम ठाकुर का स्वास्थ्य खराब होने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। प्लेटलेट्स कम होने के कारण लगातार इलाज चला और इस दौरान स्टार हेल्थ इंश्योरेंस को कैशलेस के लिए मेल किया गया था। मेल करने पर पहले स्वीकृति दी गई और बाद में यह कहते हुए क्लेम रिजेक्ट कर दिया कि इन्हें इलाज की जरूरत नहीं थी। डेंगू बीमारी के लक्षण नहीं हैं। वहीं निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने सारी रिपोर्ट दी कि प्लेटलेट्स कम हो रही थी और उसी का लगातार उपचार चला पर बीमा कंपनी अस्पताल की रिपोर्ट मानने के लिए तैयार नहीं है। वहीं बीमित का आरोप है कि बीमा कंपनी उनके साथ धोखा कर रही है।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।

Tags:    

Similar News