जबलपुर: भर्ती मासूम को स्टार हेल्थ कंपनी ने किया कैशलेस से इनकार
- पॉलिसी धारक ने कहा- जिम्मेदार कह रहे घर पर कराना था इलाज
- बीमित ने अस्पताल के सारे तथ्य दिए जो वे मान नहीं रहे हैं।
- वहीं कंपनी प्रवक्ता के द्वारा इस संबंध में कंपनी का पक्ष नहीं दिया गया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। वेटिंग पीरियड खत्म होने के बाद असमय होने वाली बीमारी में लाभ देने का दावा करने वाली स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी आम लोगों के साथ धोखा कर रही है। ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश के भोपाल प्रीमियर ऑर्किड कॉलोनी निवासी प्रीति सोनी ने की है।
उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। पॉलिसी क्रमांक 700016/01/2025/004613 जनरेट करते हुए ब्रांच के अधिकारियों व एजेंट ने दावा किया था कि आपको हमारी कंपनी असमय होने वाली बीमारी पर सारे लाभ देगी।
उनकी बेटी मिशिका को 14 अगस्त 2024 को तेज बुखार व उल्टी के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिशिका की हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने ही अस्पताल में रखने की सलाह दी।
बेटी का इलाज दो दिनों से चल रहा है और स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया तो बीमा अधिकारियों ने यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया की घर पर इलाज हो सकता था अस्पताल में इलाज की जरूरत नहीं थी। बीमित ने अस्पताल के सारे तथ्य दिए जो वे मान नहीं रहे हैं। वहीं कंपनी प्रवक्ता के द्वारा इस संबंध में कंपनी का पक्ष नहीं दिया गया।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।