खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, 4 की मौत, एक गंभीर
गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहतरा के समीप एनएच-30 पर हुआ हृदय विदारक हादसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहतरा के समीप एनएच 30 पर गुरुवार की रात एक बेलगाम ट्रक कुछ युवकों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक से जा टकराया। इस भीषण हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। एक अन्य युवक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई व पीएम के बाद चारों शवों को मृतकों के परिजनों के सुपुर्द कर मामले को जाँच में लिया है।
गोसलपुर पुलिस के अनुसार ग्राम खमतरा ढीमरखेड़ा कटनी निवासी 29 वर्षीय बसंत कुशवाहा ने बताया कि वह ड्राइवर है। उसका भाई शिवम कुशवाहा व चचेरा भाई पवन कुशवाहा और दोस्त संदीप बर्मन काम करने के लिए गुजरात के राजकोट गए हुए थे और गुरुवार की रात वे वापस लौटे। वे सभी लोग जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे और उन्होंने एक परिचित प्रकाश बर्मन से संपर्क कर घर ले जाने की इच्छा जताई।
चाय पीने के लिए रास्ते में रुके थे युवक -
बसंत ने बताया कि जब प्रकाश अपना ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 0725 लेकर स्टेशन पहुँचा, तो उसमें बैठकर खमतरा निवासी शिवम कुशवाहा, पवन कुशवाहा, संदीप बर्मन व ग्राम फनवानी निवासी कंडक्टर संदीप उपाध्याय के साथ घर जाने के लिए रवाना हो गए। रात्रि करीब 12:20 बजे वे लोग हिरन ढाबे के पास एनएच 30 हाइवे रोड मोहतरा पहुँचे और चाय पीने के लिए ट्रक को ढाबे से कुछ दूरी पर खड़ाकर ट्रक के पास ही चाय पीने लगे।
टक्कर मारते हुए ट्रक को मारी टक्कर-
पुलिस के अनुसार बसंत ने बताया कि जब शिवम एवं उसके साथ मौजूद अन्य लोग ट्रक के समीप चाय पी रहे थे, तभी जबलपुर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0703 के चालक ने शिवम कुशवाहा, पवन कुशवाहा, संदीप बर्मन, प्रकाश बर्मन एवं संदीप उपाध्याय को जोरदार टक्कर मारी और सीधे उनके ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में संदीप उपाध्याय एवं शिवम कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर से खमतरा व आसपास के गाँवों में मातम छा गया।
दो ने बीच रास्ते में तोड़ा दम -
बताया गया है कि हादसे के बाद संदीप बर्मन एवं प्रकाश बर्मन को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा पवन कुशवाहा को गोलबाजार िस्थत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने 279, 337, 304ए भादंवि तथा 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नहीं जलाई थी पार्किंग लाइट
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जाँच में यह सामने आया है कि जो ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था उसकी पार्किंग लाइट नहीं जल रही थी और उसमें नीचे तक काला तिरपाल भी लगा हुआ था। संभवत: इसी वजह से जबलपुर की ओर आ रहे ट्रक के चालक को सड़क पर खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और यह हृदय विदारक हादसा हो गया।
उधर.... एक्सीडेंट में प्राचार्य की मौत -
इसी तरह बरेला थानांतर्गत ग्राम हिनौतिया से बिलहरी रोड पर हुए एक्सीडेंट में एक स्कूल प्राचार्य की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 49 वर्षीय अखिल कुमार खरे ने सूचना दी कि वे ग्राम परतला में शिक्षक हैं। हाई स्कूल के प्राचार्य कृष्ण कुमार उईके तथा प्राथमिक शाला बिलहरी में कार्यरत लक्ष्मण प्रसाद बैगा को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों को हाथ, पैर, सिर एवं आँखों में चोटें आ गईं और मौके पर ही प्राचार्य कृष्ण कुमार उईके की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाकर आरोपी वाहन चालक की खोजबीन शुरू कर दी है।