जबलपुर: कहीं केबल जली तो कहीं इंसुलेटर बर्स्ट हुआ, बिजली गुल से हलाकान रहा शहर

  • 2 से 4 घंटे तक अँधेरे और उमस से लड़े लोग, अभी भी बिजली कर्मी जूझ रहे सुधार के लिए
  • सबके कारण हजारों की आबादी प्रभावित रही।
  • बिजली की व्यवस्था इतनी नाजुक क्यों है कि बस एक झले पानी में ही तहस-नहस हो गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-29 10:15 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पहली बारिश ने बिजली विभाग की ऐसी पोल खोली कि ताबड़तोड़ बारिश के दूसरे दिन भी कई क्षेत्र बिजली गुल की समस्या से जूझते नजर आए। गुरुवार को तो जब बारिश ने कहर ढाया उसके बाद लगभग पूरी रात ही कई क्षेत्रों में अँधेरा छाया रहा।

वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी बहुत से इलाकों में बिजली नहीं पहुँच पाई। शहर के लगभग हर नागरिक की जुबान पर बस एक ही सवाल था कि बिजली की व्यवस्था इतनी नाजुक क्यों है कि बस एक झले पानी में ही तहस-नहस हो गई।

गुरुवार को हुई बारिश के बाद शहर में कहीं केबल जली तो कहीं इंसुलेटर बर्स्ट हो गया और जहाँ ये नहीं हुआ वहाँ पेड़ की डाली टूटकर गिर गई। इन सबके कारण हजारों की आबादी प्रभावित रही। 1 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गईं और देर रात तक सुधार कार्य चलता रहा।

जहाँ सुधार नहीं हो पाया था वहाँ शुक्रवार को यह कार्य किया गया। गढ़ा, रसल चौक, रांझी, विजय नगर, शोभापुर में पूरी रात बिजली की आँख मिचौली चली। अभी भी कोई यह नहीं कह सकता कि आगे बिजली के ऐसे फाॅल्ट नहीं आएँगे।

Tags:    

Similar News