जिम्मेदार बैठे रहे चुप: बेसमेंट के साथ आपातकालीन रास्तों तक में तान दीं दुकानें
- नौदरा ब्रिज स्थित सेन्ट्रल प्लाजा, एमआरफोर में मुस्कान प्लाजा और आदि प्लाजा में सारे नियमों की अनदेखी
- फ्रंट हिस्सा ढका होने के कारण यहाँ पर्याप्त वेंटिलेशन भी नहीं है
- दुकानों के अंदर से सीढ़ियाँ बनाकर यहाँ गोदाम या कारखाने संचालित हो रहे हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दिल्ली के राजेन्द्र नगर में हुए कोचिंग सेंटर हादसे के बाद जबलपुर में बहुमंजिला इमारतों के बेसमेंट उपयोग के मामले ने तेजी पकड़ी है। शहर की प्राइम लोकेशन पर बनी कई हाईराइज बिल्डिंगों के बेसमेंट का ज्यादातर हिस्सा कॉमर्शियल एक्टिविटीज के लिए बेच दिया गया है।
ऐसे मार्केट में नौदरा तिराहा के समीप सेन्ट्रल प्लाजा, एमआरफोर उखरी स्थित मुस्कान प्लाजा और आदि प्लाजा जैसे मार्केट व अपार्टमेंट शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार इन तीनों मार्केट में बेसमेंट के साथ आपातकालीन रास्तों पर भी दुकानें तान दी गई हैं।
जो जगह पार्किंग के नाम पर छोड़ी गई है, वहाँ पानी निकलने के रास्ते बंद पड़े हैं, जिसके कारण वर्तमान में यहाँ कीचड़ और गंदगी का अंबार लग चुका है।
सेन्ट्रल प्लाजा, मुस्कान व आदि प्लाजा तीनों जगहों पर बेसमेंट में दुकानें खरीदने वाले ज्यादातर व्यापारियों का कहना है कि उन्हें गुमराह करके जगहें बेची गई थीं। जब उन्हें सच्चाई का पता चला तो उनकी तरफ से नगर निगम व जिला प्रशासन में शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण उन्हें अपना पैसा फँसने के कारण मजबूरी में इललीगल तरीके से व्यापार करना पड़ रहा है। हमेशा ही इस बात डर रहता है कि जब प्रशासन की कार्रवाई होगी तो उनका क्या होगा।
दुकानों के अंदर से बना लिए रास्ते
नौदरा स्थित सेन्ट्रल प्लाजा में वाहन पार्किंग के लिए बनाए गए बेसमेंट में दुकानें बनने के बाद गड़बड़ी छिपाने के लिए बिल्डिंग के फ्रंट हिस्से को पूरी तरह से ढक दिया गया है। इतना ही नहीं मार्केट के सामने वाले हिस्से में बने कई शोरूम और दुकानों के अंदर से सीढ़ियाँ बनाकर यहाँ गोदाम या कारखाने संचालित हो रहे हैं।
फ्रंट हिस्सा ढका होने के कारण यहाँ पर्याप्त वेंटिलेशन भी नहीं है। इसी तरह मुस्कान प्लाजा और आदि प्लाजा में भी बिल्डिंग के सामने वाले हिस्से में बेसमेंट की जगह पर लाइन से दुकानें बना दी गई हैं।
यहाँ के अपार्टमेंट में रहने वाले पीछे के हिस्से में खुले मैदान पर अपनी गाड़ियाँ खड़ी कर रहे हैं।