जबलपुर: माॅडिफाईड साइलेंसर व बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों की धरपकड़
- एसपी ने चीता मोबाइलों को दिया टास्क, 6 सौ से अधिक वाहनों पर कार्रवाई
- माॅडिफाईड साइलेंसर वाले 621 वाहनों को पकड़कर थाने पहुँचाया गया
- चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर की सड़कों पर धमाचौकड़ी मचाने वाले माॅडिफाईड साइलेंसर लगे वाहनों व बिना नंबर प्लेट के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का टास्क एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा चीता व पेट्रोलिंग मोबाइलों को दिया गया।
जिसके बाद पिछले 5 दिनों में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 6 सौ से अधिक वाहन चालकों को पकड़कर थाने पहुँचाया गया। जिन वाहनों में माॅडिफाईड व तेज आवाज वाले साइलेंसर लगे थे उन्हें हटवाकर चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गयी।
शहर की सड़कों पर माॅडिफाईड साइलेंसर व फायरिंग जैसी आवाज वाले वाहनों की धमाचौकड़ी को रोकने के लिए एसपी द्वारा निर्देशित किया गया था कि थाने में तैनात सभी चीता व पेट्रोलिंग वाहन भ्रमण के दौरान इस तरह के वाहनों को रोककर उन्हें थाने पहुँचाए एवं थाने में ड्यूटी अधिकारी द्वारा उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए।
इसी कड़ी में 1 से 5 फरवरी की रात 10 बजे तक बिना नंबर व अमानक नंबर प्लेट लगे वाहनों व माॅडिफाईड साइलेंसर वाले 621 वाहनों को पकड़कर थाने पहुँचाया गया। इन वाहनों के चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर निर्धारित प्रारूप के नंबर डलवाये गये एवं माॅडिफाईड साइलेंसर निकलवाए गये।