होली पर्व को लेकर सुरक्षा सख्त, हुड़दंग करने वालों पर नजर

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-22 18:02 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। होली पर्व पारंपरिक ढंग से मनाया जाए और इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय वारदात न हो इसके लिए शुक्रवार की रात से ही शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। होलिका दहन व धुरेड़ी तक पुलिस टीम लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रणम करेगी एवं हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं पर्व के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी खैर नहीं होगी। पुलिस द्वारा जगह-जगह चेक पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। ज्ञात हो कि अधिकारियों द्वारा शहर व देहात थानों के ऐसे स्थानों को चिन्हित कर विशेष नजर रखने कहा गया है जिन जगहों पर पूर्व के वर्षों में किसी प्रकार का विवाद हुआ हो। उन स्थानों पर लगातार पुलिस टीम निगरानी रखेगी। इसके साथ ही पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए होली के पहले से ही होटल व ढाबों की जाँच की जा रही है। इस दौरान संचालकों को हिदायत दी जा रही है कि उनके द्वारा रात 11 बजे तक होटल व ढाबे बंद कर दिए जाएँ एवं अवैध रूप से शराब पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

होली बुकिंग के लिए कॉम्बिंग गश्त

होली पर्व के दौरान पुलिस ने गुंडा-बदमाशों की धरपकड़ के लिए गुरुवार की रात कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों व जवानों की टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अपराधियों व अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में 138 गैर-म्यादी वारंटी, 216 गिरफ्तारी वारंटों की तामीली कराई गई। वहीं फरार आरोपियों व नशे का कारोबार करने वालों की गिरफ्तारियाँ की गईं। इस अभियान में शहर व देहात थाना प्रभारी, सभी सीएसपी, डीएसपी, एसडीओपी के नेतृत्व में थानों में तैनात 5 सौ से अधिक जवानों ने पूरी रात गली-गली घूमकर अपराधियों की तलाश की। 

Tags:    

Similar News