जबलपुर: एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन में देश में हासिल किया पहला स्थान

  • संजय नगर यूपीएचसी को 97 फीसदी अंक
  • एनक्यूएएस सर्टिफिकेट मिलने बाद अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजय नगर रिछाई को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपयों की राशि दी जाएगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-01 14:02 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता के लिए दिए जाने वाले एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजय नगर रिछाई को 97 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी कैटेगरी में पूरे देश में नंबर-1 स्थान मिला है।

यह निरंतर दूसरा अवसर है जब संजय नगर यूपीएचसी को एनक्यूएएस का प्रमाणीकरण मिला है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बीते दिन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में यूपीएचसी संजय नगर को पुरस्कार दिया गया।

यह पुरस्कार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप जाधव, राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के सचिव अपूर्व चंद्रा, एनएचएम मिशन डायरेक्टर आराधना पटनायक एवं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मप्र मो. सुलेमान की उपस्थिति में सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, क्वालिटी मॉनीटर डॉ. शिखा गर्ग, मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेष बाबू और नर्सिंग ऑफिसर करुणा वर्मा को प्रदान किया गया।

एनक्यूएएस सर्टिफिकेट मिलने बाद अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजय नगर रिछाई को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपयों की राशि दी जाएगी।

Tags:    

Similar News