खाते से बिना सूचना राशि काटकर कर दी एसबीआई लाइफ की पॉलिसी
आरोप: क्लोज करने फार्म भी भरा फिर भी नहीं हो रही सुनवाई
डिजिटल डेस्क,जबलपुुर।
अस्पतालों में इलाज के दौरान किसी भी तरह का लाभ नहीं मिलता है। यह समस्या आम आदमी देख चुका है और जिनकी पॉलिसी चल रही है वे भी परेशान हैं। पॉलिसी कराने से आम आदमी दूर भाग रहा है और बीमा करने से मना भी कर रहा है उसके बाद भी अब बैंकों के माध्यम से जबरन पॉलिसी की जा रही है। ऐसी ही शिकायत कोटा निवासी महेश कुमार ने की है। उनका कहना है कि खाता क्रमांक 30804361450 वे लंबे समय से संचालित करते आ रहे हैं। उनके एकाउंट से जबरन बिना सूचना दिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की एक्सीडेंट पॉलिसी कर दी। उनके खाते से जब राशि कटी तो उन्होंने बैंक में जाकर पता किया। बैंक अधिकारियों ने पॉलिसी करने की बात कही। खाताधारक ने इसका विरोध किया तो बैंक अधिकारी ने एक फार्म दिया जिसे भरकर देने पर प्रीमियम राशि वापस हो सके। बीमित ने फार्म भरकर बैंक में दिया पर महीनों बीत जाने के बाद भी उनके खाते में बीमा की राशि नहीं लौटी। बीमित का आरोप है कि यह स्थिति मेरे साथ ही नहीं बल्कि सभी का जबरन बीमा कराया जा रहा है। विरोध करने के बाद भी जिम्मेदार नहीं मान रहे हैं। कमीशन के चक्कर में आम लोगों के साथ खुलेआम धोखा हो रहा है और जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।