शांतिपूर्ण आयोजित हुआ संस्कृत का पर्चा, नहीं बने नकल प्रकरण

माशिमं की बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम, जिला शिक्षा अधिकारी की टीम केंन्द्रों पर रख रही नजर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-09 15:03 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा जिले मे कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति मे शांतिपूर्वक चल रही है, परीक्षाओं मे बोर्ड के सभी नियमों का कड़ाई के साथ पालन किया जा रहा है। थाने मे कलेक्टर प्रतिनिधि,केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष की उपस्थिति मे पेपर निकाल कर मोबाइल में सेल्फी अपलोड होती है इसके बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर पुन: सेल्फी अपलोड की जाती है। पूरे जिले मे कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशन मे अनुशासन के साथ परीक्षा हो रही है कही से भी कोई गड़बड़ी के संकेत प्राप्त नहीं हुए है।

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने जानकरी देते हुए बताया कि आज कक्षा दसवीं के पेपर मे जिले मे कुल 24394 परीक्षार्थी को सम्मिलित होना था इसमें से जिले मे 23864 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जिले मे आज 530 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबलपुर जिले मे कुल 104 परीक्षा केंद्र है जिसमे से 50 शहरी एवं 54 ग्रामीण क्षेत्र है।

नहीं बना नक़ल प्रकरण

आज के पेपर मे जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे गठित उडऩ दस्ता ने परीक्षा केंद्र शा उ मा वि बेलखाडू, शा कन्या उ मा वि कटंगी, शा बालक उमावि कटंगी, ओंकार नामदेव सरस्वती विद्यालय पाटन, पीएम श्री कन्या उमावि पाटन, सीएम राइज विद्यालय पाटन का निरीक्षण किया परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित पायी गयी तथा कोई भी परीक्षार्थी नक़ल का नक़ल प्रकरण नहीं बना।

Tags:    

Similar News