राज्यसभा सांसद तन्खा के साथ सचिन पायलट कार्यकर्ताओं से मिले, बोले - राजनैतिक चर्चा नहीं

प्रियंका गांधी के दौरे से पहले वरिष्ठ नेता के आगमन से कांग्रेसियों में दिखा जोश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-05 09:44 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट रविवार को अल्प प्रवास पर शहर पहुँचे। वे राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के साथ दिल्ली से विमान में आए थे, एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिसके बाद वे श्री तन्खा के साथ उनके निवास पर पहुँचे। वहाँ उन्होंने महापौर, विधायकों के साथ संगठन के वरिष्ठ नेताओं से करीब 10 मिनट चर्चा करने के बाद बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। श्री पायलट ने मीडिया के सवालों पर कहा कि ये उनका निजी प्रवास है, इसलिए वे किसी तरह की राजनैतिक चर्चा नहीं करेंगे। इसके बाद वे श्री तन्खा के साथ सतना मैहर के लिए रवाना हो गए।

भाजपा के लिए बड़ा डर राहुल गांधी

मीडिया से चर्चा के दौरान राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने कहा कि भाजपा के लिए सबसे बड़ा डर राहुल गांधी हैं क्योंकि वे सच बोलने से नहीं चूकते। यही वजह है कि पहले भाजपा के दिग्गज नेता बार-बार राहुल गांधी का नाम लेते थे लेकिन अब पूरा भाजपा संगठन उनका नाम ले रहा है। 12 जून को प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर श्री तन्खा ने कहा कि प्रियंका गांधी को सभी देखना और सुनना चाहते हैं । उनकी आमसभा और रोड शो की शुरुआत जबलपुर से की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा धार्मिक न्यास का गठन करने के सवाल पर श्री तन्खा ने कहा कि सबको अपने-अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है, इसलिए मैं इस विषय में ज्यादा टिप्पणी नहीं करूँगा। भाजपा की लाड़ली बहना योजना को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी लाड़ली बहना योजना से हमारी नारी सम्मान योजना बड़ी है।

Tags:    

Similar News