जबलपुर: 4 दिन पहले ही ओएफके पहुँच रहे रशियन एक्सपर्ट

  • मैंगो बमों के प्राेडक्शन को लेकर यहाँ लंबा और बेहद अहम डिस्कशन किया जाने वाला है।
  • आयुध निर्माणियों में भी इसी प्रोजेक्ट को लेकर तैयारियाँ फाइनल की जा चुकी हैं।
  • सीएमडी भी पहुँचे, पहले 27 जुलाई का तय था शेड्यूल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-23 10:22 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। 125 एमएम एंटी टैंक बमों से जुड़े मसले को लेकर रशियन टीम 4 दिन पहले ही आयुध निर्माणी खमरिया पहुँच रही है। पता चला है कि 27 जुलाई को शेड्यूल तय किया गया था लेकिन ऐन वक्त पर इस पर कुछ बदलाव किए गए और अब रुसी एक्सपर्ट मंगलवार को ही जबलपुर पहुँच रहे हैं।

इसके साथ ही मंगलवार को सीएमडी भी ओएफके में रहेंगे। मैंगो बमों के प्राेडक्शन को लेकर यहाँ लंबा और बेहद अहम डिस्कशन किया जाने वाला है। सूत्रों का कहना है कि कुछ अन्य आयुध निर्माणियों में भी इसी प्रोजेक्ट को लेकर तैयारियाँ फाइनल की जा चुकी हैं।

रशियन एक्सपर्ट्स के साथ निर्माणी विशेषज्ञों की बातचीत होगी और उसके हिसाब से ही प्राेडक्शन की रफ्तार सुनिश्चित की जाएगी।

Tags:    

Similar News