जबलपुर: वंदे भारत को इंदौर तक चलाने और जबलपुर से रायपुर व्हाया गाेंदिया ट्रेन चलाने से मिलेगी राहत
रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक, सदस्यों ने दिए सुझाव
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रेल मंडल की रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की शुक्रवार को मंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। इस दौरान वंदे भारत ट्रेन को इंदौर तक चलाने के साथ ही जबलपुर से व्हाया गोंदिया ट्रेन चलाने का सुझाव भी दिया गया, तो सदस्यों ने अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों पर किए जा रहे कार्यों तथा पार्किंग जैसे कार्य में हुए सुधार की सराहना भी की। बैठक में डीआरएम विवेक शील ने कहा कि सदस्यों से प्राप्त होने सुझाव यात्री सुविधाओं के लिए उपयोगी हैं। इस पर अमल किया जाएगा। इस अवसर पर सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने पॉवर प्वाॅइंट के माध्यम से यात्री सुविधाओं की जानकारी दी।
बैठक में समिति सदस्यों ने मैहर स्टेशन पर रायपुर से लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस काे स्टाॅपेज देने, वंदे भारत ट्रेन को इंदौर तक चलाने, जबलपुर से पूना के लिए नियमित ट्रेन चलाने, पिपरिया स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बनाने, जबलपुर-यशवंतपुर को मैसूर तक बढ़ाने, वंदे भारत ट्रेन का किराया कम करने, रीवा इंटरसिटी ट्रेन काे निवार में स्टाॅपेज देने, दमोह में जीआरपी थाना खोलने, कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को पुन: चालू करने और सीनियर सिटीजन को रेल किराए में रियायत देने सहित अन्य सुझाव दिए। बैठक में समिति सदस्य बलराम जिग्यासी, अरुण सिंह पवार, निखिल अरुण देशकर, अमित दुबे, सुदर्शन वैद्य, अशीष गुप्ता, कमल नयन काबरा, शंकर साहनी, राघवेंद्र सिंह पटेल सहित अन्य सदस्य व एडीआरएम आनंद कुमार, प्रदीप कुमार, डाॅ. मधुर वर्मा, संजय मनोरिया, नितेश सोने, पंकज दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।