जबलपुर: 16 साल पहले बनाई सड़क फिर मुड़कर ही नहीं देखा, उड़ गये धुर्रे
- आधा दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों को जोड़ने वाली रोड के हाल-बेहाल
- महीने में एकाध बार दिखावे के लिए सफाई हो गई तो ठीक नहीं तो पूरे क्षेत्र में कचरे का ढेर लगा रहता है।
- 20 से 30 फीट की जो सड़कें हैं वे भी 10 से 12 फीट की बची हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आधा दर्जन कॉलोनियों के सैकड़ों लोग जिस मुख्य सड़क का हर दिन उपयोग करते हैं उसके धुर्रे उड़ गये हैं। 16 साल पहले कॉलोनी की इस सड़क को बनाया गया था इसके बाद जिम्मेदारों ने मुड़कर भी नहीं देखा।
गड्ढों और धूल के कारण अब यहाँ के रहवासियों के हाल-बेहाल हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार रोड बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों से भी गुहार लगाई लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है।
शहर के राजीव गांधी वार्ड के अंतर्गत कृष्णा कॉलोनी क्षेत्र की मुख्य सड़क को वर्ष 2008 में बनाया गया था। समय के साथ आसपास का क्षेत्र बढ़ता गया और कॉलोनियाँ बनती गईं जिससे इस सड़क पर दबाव और बढ़ गया।
कांक्रीट की इस सड़क को बनाने के बाद न कभी गड्ढे भरे गये और न ही कभी दोबारा सड़क पर कोई काम हुआ। स्थिति यह हुई कि अब सड़क के नाम पर गड्ढे और धूल बची है जिससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है।
पुलिया भी टूटी, हो रहे हादसे
कृष्णा काॅलोनी का क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है, कई नई कॉलोनियाँ आगे बन रही हैं जिससे क्षेत्र की सड़कों से भारी वाहनों की आवाजाही होती है। क्षेत्र की सड़कों की तो इससे दुर्गति हुई ही है, साथ ही जो पुलिया बनी है वह भी टूट गई है जिसमें आये दिन वाहन फँसते हैं और दाेपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार होते हैं।
क्षेत्र की सड़कों पर अब धीरे-धीरे कब्जे भी बढ़ रहे हैं जिससे 20 से 30 फीट की जो सड़कें हैं वे भी 10 से 12 फीट की बची हैं। ये सड़कें गलियों में तब्दील हो रही हैं जिससे वाहन निकालना भी मुश्किल होता है। नये जितने भी निर्माण हो रहे हैं वे रोड पर कब्जा करके कार्य कर रहे हैं जिससे भविष्य में मुश्किलें और बढ़ेंगी।
नाले-नालियाँ गंदगी से अटे-
नाले और नालियों की सफाई न होने से ये गंदगी से अटे पड़े हैं। इसी तरह क्षेत्र में साफ-सफाई का भी अभाव रहता है। महीने में एकाध बार दिखावे के लिए सफाई हो गई तो ठीक नहीं तो पूरे क्षेत्र में कचरे का ढेर लगा रहता है। कई जगह तो लोगों ने नालियों को पूरी तरह बंद कर दिया है जिसके कारण भी सफाई नहीं हो पाती।
भूमिपूजन किया और भूल गये-
क्षेत्र की सड़क बनाने कई बार प्रयास किये गये, जिस पर एक पूर्व विधायक ने बड़े ही तामझाम के साथ विधानसभा चुनाव के पहले सड़क का भूमिपूजन कर दिया इसके बाद न तो सड़क बनी और न ही कोई काम हुआ।