अपहरण, हत्या के मामले में फरार कटनी के कुख्यात बदमाश किस्सू तिवारी पर इनाम
कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था मामला, जमानत पर छूटने के बाद से है फरार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाने में दर्ज अपहरण कर हत्या करने के बाद शव को चूना भट्टी में जलाने के मामले में फरार कटनी के कुख्यात बदमाश किस्सू उर्फ किशोर तिवारी की गिरफ्तारी के लिए एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने 10 हजार के इनाम की घोषणा की है। न्यायालय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट जारी किया गया है। ज्ञात हो कि फरार आरोपी द्वारा कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 1985 में थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति का अपहरण किया गया था और उसकी हत्या के बाद लाश को चूना भट्टी में जला दिया गया था। मामले में कोतवाली थाने में आरोपी किस्सू तिवारी के खिलाफ अपहरण हत्या व साक्ष्य छिपाने व आपराधिक षडयंत्र की धाराओं कें तहत प्रकरण दर्ज किया था। उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को वर्ष 2015 में गिरफ्तार किया था जिसके बाद वर्ष 2022 में आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया था उसके बाद से वह फरार है। न्यायालय द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए स्थायी वारंट जारी किया गया जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार के इनाम की घोषणा की गयी है।