जबलपुर: फरार स्कूल पदाधिकारियों पर इनाम घोषित

  • मनमानी फीस वसूली और किताबों में मुनाफाखोरी का दर्ज है मामला
  • बताया गया है कि उक्त आरोपी करीब तीन महीनों से गायब हैं।
  • आरोपियों के खिलाफ मनमानी फीस वसूली एवं किताब-कॉपियों में कमीशनखोरी के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-24 12:11 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के कुछ निजी स्कूलों के फरार पदाधिकारियों एवं प्राचार्यों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने पाँच-पाँच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उक्त आरोपियों के खिलाफ मनमानी फीस वसूली एवं किताब-कॉपियों में कमीशनखोरी के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

बताया गया है कि उक्त आरोपी करीब तीन महीनों से गायब हैं। पुलिस के अनुसार स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के 3, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरी नगर के 4 एवं सेंट अलॉयसियस रिमझा के 2 आरोपियों पर शुक्रवार को इनाम की घोषणा की गई है।

एसपी आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है, उनमें स्टेम फील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर की चेयरमैन मधुरानी जायसवाल, निदेशक और सचिव पर्व जायसवाल एवं उनकी पत्नी सुप्रिया जायसवाल के अलावा सेंट अलॉयसियस सीनियर सेकेन्डरी स्कूल रिमझा के सचिव व सेंट अलॉयसियस सदर के प्राचार्य सीबी जोसफ, फादर जॉन वॉल्टर तथा धनवंतरी नगर स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के चेयरमैन संजीव गर्ग, प्राचार्य और सचिव जी. रवीन्द्र, डायरेक्टर बोपन्ना सीमा और बोपन्ना सुषमा आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते 27 मई को माढ़ोताल, ओमती, गोराबाजार, बरेला, गौरीघाट, बेलबाग, धनवंतरी नगर एवं भेड़ाघाट थानों में 11 स्कूलों के प्राचार्य, मैनेजर, डायरेक्टर, बुक सेलर और बुक प्रकाशकों समेत 80 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

Tags:    

Similar News