रज्जाक ने कोर्ट परिसर में अधिवक्ता को दी धमकी
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज, रिमांड पर ले गई थी लार्डगंज पुलिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थानांतर्गत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के गेट नंबर दो के पास हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने एक अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अधिवक्ता मनीष कुमार वर्मा ने बताया है िक शुक्रवार को जब रज्जाक पुलिस अभिरक्षा में था तभी अचानक वे उसके सामने आ गए और उन्हें देखते ही रज्जाक ने आक्रोशित होकर उन्हें तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे दी। रिपोर्ट पर ओमती पुलिस ने रज्जाक के खिलाफ अभद्रता कर धमकाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
रिमांड पर ले गई थी लार्डगंज पुलिस -
पुलिस की मानें तो हिस्ट्रीशीटर रज्जाक अभी जेल में बंद था और लार्डगंज थाने में दर्ज मामले की जाँच के लिए उसे जेल से गिरफ्तार कर रिमांड लेने न्यायालय ले जाया गया। जब पुलिस टीम रज्जाक को लेकर जिला न्यायालय के गेट नंबर दो से जा रही थी तभी सिल्वर ओक कम्पाउंड निवासी अधिवक्ता मनीष को देखते ही रज्जाक ने उन्हें रोककर मकान खाली करने की बात कहते हुए धमकी दी कि अभी तो उनके घर पर सिर्फ तीन बम ही चलाए गए हैं लेकिन यदि मकान खाली नहीं हुआ तो उसे बम के ढेर पर बैठा दिया जाएगा। रज्जाक ने यह भी धमकी दी कि वह जेल से बाहर आकर मनीष और उसके परिजनों को जान से खत्म करवा देगा।