बारिश की झड़ी, दो इंच से ज्यादा गिरा पानी

जून से अब तक 110.7 एमएम यानी 4.35 इंच बरसात दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-26 17:54 GMT


डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में बीते दिन शाम के समय मानसून की जो एंटी हुई, उससे मौसम अचानक बदल गया। रविवार की शाम मानसूनी बादलों के साथ बरसात की शुरुआत हुई तो सोमवार की रात तक यह सिलसिला जारी रहा। कभी थोड़ी तेज तो कभी रिमझिम बरसात चालू है। सोमवार की सुबह से लेकर रात तक 46 एमएम तकरीबन दो इंच के करीब बरसात दर्ज हुई और हल्की बूँदाबाँदी के साथ बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे के अंदर 2 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हो चुकी है। इस सीजन में एक जून से अब तक 110.7 एमएम यानी 4.35 इंच बरसात दर्ज हो चुकी है। एक्सपर्ट का कहना है कि फिलहाल प्रदेश व संभाग के ऊपर जो प्रेशर बना हुआ है, उससे संभाग के जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। वैसे कई साल बाद मानसून की ऐसी एंट्री हुई जिसमें पहले दो दिन लगातार बारिश हुई। अचानक बदले मौसम ने माहौल में पूरी तरह से ठंडक घोल दी है। अब तक जो उसम और गर्मी से बेचैनी थी उससे फिलहाल निजात मिली है।

दोनों तापमान में दो डिग्री का अंतर -

मानसून आने के बाद अचानक हुए बदलाव की वजह से शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में केवल दो डिग्री का अंतर दर्ज हुआ है। रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री था, जो सोमवार को घटकर 25.4 डिग्री दर्ज िकया गया जो सामान्य से 8 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज िकया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। दोनों तापमान में अंतर के साथ मौसम में ठंडक महसूस होने लगी है।

बाँध में पानी आना शुरू -

इधर जबलपुर के साथ मण्डला, डिण्डौरी जिलों में लगातार हो रही बारिश से बरगी बाँध में पानी आना शुरू हो गया है। बाँध का जल स्तर सोमवार की शाम को 413.75 मीटर दर्ज िकया गया। बीते 24 घंटे में बाँध के जल स्तर में 10 सेण्टीमीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। बाँध में इस समय जल ग्रहण क्षेत्रों से 177 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है। बाँध का जल प्रबंधन देखने वाले राजा राम रोहित के अनुसार जल भराव एरिया में 24 घंटे में दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। 

Tags:    

Similar News