नशे के ठिकानों पर छापे, अपराधियों की धरपकड़
अपराधियों की धरपकड़ के लिए पूरी रात चली कॉम्बिंग गश्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आगामी विस चुनाव के मद््देनजर अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले भर मे पूरी रात पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की। अभियान के दौरान आधा सैकड़ा अधिकारियों के साथ करीब 5 सौ का बल गली-मोहल्लों में निकला और नशे के ठिकानों पर छापेमारी कर अपराधियों की धरपकड़ की।
जानकारी के अनुसार एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर जिले के प्रत्येक थाने में 3 से 4 टीमों को गठन कर कॉम्बिंग गश्त कराई गई। इस दौरान वर्षांे से फरार 608 फरार वारंटियों को दबोचा गया। जिसमें 106 गैर-म्यादी, 239 गिरफ्तारी व 263 जमानती वारंटियों की तामीली कराई गई। वहीं जिला बदर के चिन्हित बदमाशों व नशे का कारोबार करने वालों के घरों व ठिकानों की तलाशी ली गई। कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बेचने वाले डेढ़ दर्जन आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 38 लीटर कच्ची व 268 पाव देशी शराब जब्त की गई। इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग करते हुए एसपी अधिकारियों के सतत संपर्क में रहे।