जबलपुर: सीट पर छूटा नोटों से भरा पर्स, रवाना हो गई ट्रेन

  • आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई
  • 10 हजार रुपए नकद और कीमती व जरूरी कागजात भी रखे हुए
  • पर्स ट्रेन की सीट में ही छूट गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-23 13:37 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मथुरा से धार्मिक आयोजन में शामिल होकर एक यात्री ने कटनी स्टेशन पहुँचते ही अपना सारा सामान समेटा और ट्रेन से उतरकर घर पहुँच गए। घर में उन्होंने देखा कि उनका नोटों और अन्य जरूरी कागजातों से भरा पर्स तो ट्रेन की बर्थ पर ही छूट गया है।

आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई। इस दौरान तक ट्रेन जबलपुर स्टेशन पहुँच गई थी तब ट्रेन में सवार कंडक्टर ने उक्त बर्थ की जाँच की तो पर्स वहीं मिला जिसे दूसरी ट्रेन से कंडक्टर के माध्यम से कटनी भिजवाया गया।

सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक यात्री संजीव कुमार गुप्ता मथुरा से कटनी तक यात्रा करके उतर गए और उनका पर्स ट्रेन की सीट में ही छूट गया है जिसमें 10 हजार रुपए नकद और कीमती व जरूरी कागजात भी रखे हुए हैं।

यात्री को पर्स छूटने की जानकारी घर पहुँचने के बाद लगी तो वे सीधे स्टेशन पहुँचे और उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य कार्यालय में जाकर बताया कि संपर्क क्रांति के बी-5 की 21 व 22 नंबर सीट पर बैठे थे।

यात्री की इस सूचना पर डीसीएम नीतेश कुमार सोने ने संपर्क क्रांति के कंडक्टर को पर्स की जानकारी के लिए निर्देशित किया, जिस पर कंडक्टर केशव बेरवा ने बर्थ पर जाकर देखा तो पर्स बर्थ में मिल गया।

जिस पर कटनी के उप स्टेशन अधीक्षक राजेंद्र मीणा ने यात्री को बताया कि उनका पर्स मिल गया है और जबलपुर में उतार लिया गया है।

बताया जाता है कि रेल प्रशासन ने यात्री के पर्स को जबलपुर से गाड़ी संख्या 19051 के कंडक्टर यशवंत के द्वारा जबलपुर से कटनी वापस भेजा।

Tags:    

Similar News