थाने के सामने शव रखकर किया चकाजाम, प्रदर्शन
विजय नगर में पान दुकान संचालक की हत्या को लेकर आक्रोश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित शिवधाम कॉलोनी में रविवार की रात मामूली विवाद पर लोहे की रॉड से हमला कर पान दुकान संचालक की हत्या कर दी गयी थी। हत्या को लेकर आक्रोशित परिजन सोमवार को पीएम के बाद शव लेकर सीधे थाने पहुँचे और चकाजाम प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी आरोपी की गिरफ्तारी की माँग कर रहे थे। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
पुलिस के अनुसार रविवार की रात माढ़ोताल शंकर नगर निवासी मोनू ने बताया कि रात में उसके भाई पान दुकान के संचालक राहुल परिहार के साथ मारपीट होने के कारण उपचार के लिए स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत बिगडऩे पर इलाज के लिए मेडिकल रेफर किया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने जाँच पड़ताल कर हत्या का मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए मरचुरी में रखवा दिया था। सोमवार की सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, जिसके बाद परिजन शव लेकर विजय नगर थाने पहुँचे और थाने के सामने चकाजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
पड़ोसी दुकान वाले से हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार मृतक की शिवधाम कॉलोनी में पान की दुकान है। उसकी दुकान के पास ही सोनू का पान का टपरा है। रात में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। विवाद बढऩे पर राहुल ने सोनू से मारपीट की तो सोनू भाग गया था। कुछ देर बाद सोनू की दुकान में काम करने वाला प्रवीण चौधरी निवासी पाटन रॉड लेकर पहुँचा और राहुल के सिर में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
दोनों तरफ लगी वाहनों की कतार
थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किए जाने से दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। प्रदर्शन समाप्त होने के बाद विजय नगर व माढ़ोताल थाने के पुलिस बल द्वारा मोर्चा सँभाला गया जिसके बाद आवागमन सुचारु हो सका।
जाँच के बाद बढ़ाया जाएगा नाम
प्रदर्शनकारियों की माँग थी कि पुलिस ने मामले में प्रवीण चौधरी को आरोपी बनाया है, जबकि सोनू भी मामले में शामिल था। इस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्रवीण को गिरफ्तार कर उससे वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली गयी है। वहीं उससे पूछताछ कर व जाँच कर यह पता लगाया जा रहा है कि वारदात के समय सोनू कहाँ था, उसके बाद मामले में उसका नाम शामिल किया जाएगा।