जबलपुर: मेडिकल अस्पताल में फॉल्ट के कारण आई समस्या
- भीषण गर्मी में बंद हो गई बिजली, मरीज हुए परेशान
- जानकारी माँगी तो पता चला कि गर्मी के चलते ट्रांसफाॅर्मर में टेक्निकल फाॅल्ट आ गया है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सोमवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में बिजली की ट्रिपिंग से मरीज और स्टाफ परेशान होता रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत ज्यादातर भवनों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच कई बार लाइट आती-जाती रही।
बताया जाता है कि ऐसा 20 बार से ज्यादा हुआ, जोकि चर्चा का विषय भी बन गया। अस्पताल प्रबंधन ने बार-बार बन रही ट्रिपिंग की स्थिति को देखते हुए पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स से जानकारी माँगी तो पता चला कि गर्मी के चलते ट्रांसफाॅर्मर में टेक्निकल फाॅल्ट आ गया है।
लाइट जाने के बाद जनरेटर्स को भी शुरू होने में वक्त लग रहा था, हालांकि शाम होते तक ट्रांसफाॅर्मर के फाॅल्ट को ठीक कर दिया गया, जिसके बाद ट्रिपिंग की समस्या खत्म हो गई। अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि अस्पताल में 33 केवी का पॉवर स्टेशन है।
लाइट को लेकर आमतौर पर कोई समस्या नहीं रहती है, लेकिन सोमवार को कई बार ट्रिपिंग हुई। जनरेटर भी देर से शुरू हो रहे थे। पीडब्ल्यूडी से जानकारी मिली कि लोड से जुड़ी समस्या है, जिसके बाद उन्हें समस्या को ठीक करने के साथ अलर्ट पर रहने के लिए कहा है, ताकि कोई अपरिहार्य स्थिति न बने और बिजली की निर्बाध उपलब्धता बनी रहे।
पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर डीके कपूर ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर में टेक्निकल फाॅल्ट था। यह स्थिति मौसम की वजह से बनी। ट्रांसफाॅर्मर में सुधार कर दिया गया है, वहीं कुछ अन्य सुधार कार्य अभी कराया जा रहा है।
शहर में भी चाहे जब हो रही बिजली गुल-गर्मी के मौसम में चाहे जब शहर के कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। चाहे दोपहर हो या फिर रात अचानक से अगर बिजली बंद हुई तो फिर एक से दो घंटे इंतजार करना पड़ता है।
कृपाल चौक क्षेत्र, कृष्णा कॉलोनी, त्रिमूर्ति नगर, रामपुर, गढ़ा, आधारताल आदि क्षेत्रों में बिजली बंद होने के साथ ही ट्रिपिंग व वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। शिकायत के घंटों बाद सुधार हो पाता है।