पोर्टल की परेशानी नहीं हुई हल, छात्रों को दूसरे दिन भी नहीं मिल पाया परीक्षा फल
रिजल्ट को लेकर नहीं हो पा रहा सही आकलन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बोर्ड पैटर्न पर हुई पाँचवीं-आठवीं परीक्षा का परिणाम भले ही सोमवार को राज्य शिक्षा केन्द्र से जारी हो गया लेकिन मंगलवार को भी पोर्टल परेशान करता रहा। यही कारण है कि दूसरे दिन भी कई छात्रों को परीक्षा परिणाम पता नहीं चल पाया। वहीं ऑनलाइन रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट को लेकर समीक्षा चलती रही। जबलपुर जिले का नंबर पाँचवीं और आठवीं दोनों में पीछे ही रहा, जिला टॉप टेन से भी बाहर रहा। वहीं रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉकवार समीक्षा की जानी थी लेकिन शिक्षकों को भी पोर्टल में सुधार न हो पाने की वजह से परेशान होना पड़ा। रिजल्ट को लेकर सही आकलन नहीं हो पा रहा है।
ऐसा रहा परिणाम
जिले में कक्षा पाँचवीं का परिणाम 76.07 फीसदी रहा, जबकि आठवीं का 64.29 प्रतिशत रिजल्ट रहा। दोनों परीक्षा में कुल 60,249 विद्यार्थी शामिल हुए थे इसमें 42378 यानी करीब 70 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। जिसमें कक्षा पाँचवीं में 30,945 विद्यार्थी शामिल हुए थे, इसमें से 23539 छात्रों को सफलता मिली। वहीं कक्षा आठवीं में जिले के 29 हजार 304 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, इसमें से 18839 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। डीपीसी योगेश शर्मा का कहना है कि पोर्टल में दिक्कत के कारण जिले का ब्लॉकवार रिजल्ट तैयार नहीं हो पाया। पोर्टल की तकनीकी समस्या दूर होने पर जल्द ही परिणामों की समीक्षा की जाएगी।