जबलपुर: ग्वारीघाट थाने के पुराने भवन में बनेेगी पुलिस चौकी

  • डीआईजी ने निरीक्षण कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए
  • रिकाॅर्डों की समीक्षा कर आवश्यक सुधार के दिशा निर्देश दिए
  • अधिकारी-कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-22 12:14 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। डीआईजी तुषारकांत विद्यार्थी ने शनिवार की रात गोरखपुर व ग्वारीघाट थाने का औचक निरीक्षण किया। देर रात ग्वारीघाट थाने पहुँचे डीआईजी ने टीआई संजीव त्रिपाठी को ग्वारीघाट थाना नये भवन में शिफ्ट होने पर पुराने भवन में पुलिस चौकी स्थापित किए जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए।

उन्होंने पुराने रिकाॅर्ड का विधिवत नष्टीकरण कराए जाने व नये रिकाॅर्ड तैयार करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों थानों में आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने, एमएलसी रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर सहित अन्य रिकाॅर्डों की समीक्षा कर आवश्यक सुधार के दिशा निर्देश दिए

एवं अधिकारियों से कहा कि थाने पहुँचने वाले पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए एवं उसकी शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

साथ ही रात्रि गश्त के साथ अपराध नियंत्रण करने के संबंध में सीख दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दाेनों थानों के अधिकारी-कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं।

Tags:    

Similar News