तिरंगा लहराते हुए निकले पुलिस अधिकारी और जवान
आईजी और एसपी ने दिखाई हरी झंडी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर में तिरंगा अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यात्रा को आईजी अनिल कुशवाहा, एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पुलिस अधिकारी अपने दोपहिया व चारपहिया वाहनों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति का जयघोष करते हुए निकले। पुलिस की तिरंगा यात्रा रक्षित केंद्र से शुरू होकर तहसीली चौक, हाईकोर्ट चौक, घंटाघर, बड़ी ओमती, करमचंद चौक, मालवीय चौक, तीन पत्ती चौक, ब्लूम चौक, छोटी लाइन फाटक होते हुए गोरखपुर बाजार कपूर क्रॉसिंग सदर बाजार से पेंटी नाका सृजन चौक पहुँची वहाँ से एम्पायर तिराहा, रेलवे ब्रिज नंबर 2, पर्यटन तिराहा, हाईकोर्ट चौक मालगोदाम होते हुए रक्षित केंद्र में समापन हुआ। इस दौरान अधिकारी व जवान तिरंगा हाथों में लहराते हुए जय हिंद, भारता माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद का जयघोष कर रहे थे। समापन अवसर पर आईजी व एसपी ने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों, दुकानों प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया गया।