जबलपुर: धनवंतरी से विजय नगर काे जोड़ने तीन किलोमीटर का आरओबी बनाने का प्लान

  • लोक निर्माण सेतु इसके लिए दोनों हिस्सों में अलग-अलग सॉइल टेस्टिंग करा रहा
  • जुलाई में आने वाले आम बजट में स्वीकृति भी मिल सकती है।
  • इसके बनने से लंबे समय से उठाई जा रही माँग पूरी होगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-02 12:40 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के पश्चिमी हिस्से यानी धनवंतरी से मध्य हिस्सा विजय नगर को जोड़ने के लिए रेल पांतों के ऊपर ब्रिज बनाने की कल्पना अब जल्द ही साकार हो सकती है। लोक निर्माण सेतु ने वर्षों पुरानी माँग को देखते हुए धनवंतरी नगर और विजय नगर एरिया में अलग-अलग हिस्सों में सॉइल टेस्टिंग आरंभ की है।

इस भूमि परीक्षण के बाद पूरा प्लान तैयार किया जाएगा और इसको जल्द ही लोक निर्माण मंत्रालय भोपाल भेजा जाएगा। इस एरिया में लोक निर्माण सेतु 3 किलोमीटर के दायरे में आरओबी प्लान तैयार कर रहा है जो दोनों प्रमुख रिहायशी इलाकों को जोड़ेगा।

संभावना है कि इसको जुलाई में आने वाले आम बजट में स्वीकृति भी मिल सकती है। लोक निर्माण सेतु के ईई नरेन्द्र शर्मा के अनुसार हम मार्च की शुरुआत में प्रस्ताव को भेज देंगे, उसके बाद इसकी प्रोसेस भोपाल में पूरी होगी।

लंबे समय से है इंतजार

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि धनवंतरी नगर को विजय नगर एरिया से जोड़ने के लिए रेल पांतों के ऊपर एक आरओबी बनाने की माँग लंबे समय से की जा रही है लेकिन यह मामला सालों से पेंडिंग है।

सालों से इस आरओबी को बनाने के लिए कभी प्रक्रिया ही आरंभ नहीं हो सकी। इसे लेकर क्षेत्र की जनता लंबे समय से माँग उठा रही थी, अब इसके निर्माण की संभावना बन रही है। इस पर लोगों का कहना है कि बहुत ही बड़ी बात है। इसके बनने से लंबे समय से उठाई जा रही माँग पूरी होगी।

दोनों हिस्सों में आना-जाना आसान हो सकेगा

धनवंतरी नगर से विजय नगर के आरओबी के बनने से दो हिस्सों की लाखों की आबादी का आना-जाना आसान होगा। अभी घूमकर या हाईवे से जाना होता है, आरओबी निर्माण से बेहतर सुलभ रास्ता मिल सकेगा।

गौरतलब है कि धनवंतरी नगर, मेडिकल व विजय नगर एरिया में आसपास दर्जनों काॅलोनियाँ और बस्तियाँ हैं। यहाँ से एक से दूसरे हिस्से में अभी जाना है तो काफी मशक्कत से गुजरना पड़ता है, साथ ही सघन ट्रैफिक से भी सामना होता है। 3 किलोमीटर के दायरे में दो अहम हिस्सों को जोड़ने वाला रेल ओवरब्रिज यदि जल्द बनता है तो बड़ी राहत मिल सकती है।

Tags:    

Similar News