जबलपुर: पाइप लाइन फूटी, सड़क पर भर रहा गंदा पानी
- सड़क पर कई दिनों से गंदा पानी भरा रहने से मच्छरों की फौज भी पनपने लगी है।
- लोग मलेरिया एवं डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में सीवर लाइन निर्माण कार्य में संबंधित जिम्मेदार जमकर लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसा ही कुछ नव निवेश कॉलोनी और गंगा नगर गढ़ा में भी होता दिख रहा है। जहाँ एक सप्ताह पूर्व रुद्राक्ष पार्क के सामने सीवर लाइन संबंधी कार्य के दौरान सेप्टिक टैंक की पाइप लाइन तोड़ दी गई। इसके बाद से लगातार सड़क पर गंदा और बदबूदार पानी भर रहा है। लेकिन इसके बावजूद संबंधित जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं और लोगों की परेशानियाँ लगातार बनी हुई हैं।
एक सप्ताह पूर्व फूटी थी पाइपलाइन
इस संबंध में क्षेत्रीय जनों बलराज सिंह, भैरव बड़गैया, संतोष सेनपुरिया, मलखान पटेल, यशवंत राजपूत एवं शुभम साहू आदि ने बताया कि महाराणा प्रताप वार्ड के अंतर्गत स्थित उनके इलाके में पिछले कई महीनों से सीवर लाइन संबंधी निर्माण कार्य चल रहा है।
इस दौरान जब-तब यह कार्य बंद हाेने के अलावा कई अन्य तरह की अनियमितताएँ भी सामने आ रही हैं। उनके अनुसार बीते एक सप्ताह पूर्व रुद्राक्ष पार्क के सामने सीवर संबंधी कार्य करते समय सेप्टिक टैंक की पाइपलाइन तोड़ दी गई। इसके बाद बिना सुधार कार्य किए ही संबंधित जिम्मेदार यहाँ से वापस चले गए और अभी तक उक्त पाइपलाइन फूटी हुई है।
लोगों के बीमार होने का मंडरा रहा खतरा
सड़क पर कई दिनों से गंदा पानी भरा रहने से मच्छरों की फौज भी पनपने लगी है। इसी के चलते लोग मलेरिया एवं डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। इसे देखते हुए क्षेत्रीय परिवारों ने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को भी इस स्थिति से अवगत कराया।
लेकिन वहाँ से भी कोई जिम्मेदार समस्या को देखने के लिए नहीं पहुँचा और इसी कारण तीखा आक्रोश भी यहाँ बना हुआ है। इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद जीतू कटारे का कहना है कि शहर में सीवर लाइन निर्माण कार्य को कहीं पर भी व्यवस्थित तरीके से नहीं किया जा रहा है।
जिसके कारण राेजाना इस तरह की समस्याएँ सामने आ रही हैं। लेकिन जल्द ही संंबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उचित सुधार कार्य अवश्य कराया जाएगा।