जबलपुर: मझगवाँ, जैतवारा, उचेहरा एवं झुकेही स्टेशन पर स्टाॅपेज की अवधि बढ़ी

  • दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव 15 जनवरी तक किया गया था
  • अवधि अगस्त माह तक बढ़ा दी गई
  • छपरा-दुर्ग-छपरा के बीच प्रतिदिन चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-15 13:19 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी रेलगाड़ियों के मझगवाँ, उचेहरा व झुकेही स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि अगस्त माह तक बढ़ा दी गई है।

पमरे मुख्यालय के अनुसार जबलपुर मंडल से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ के बीच प्रतिदिन चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस का मझगवाँ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव 15 जनवरी तक किया गया था, अब बढ़ाकर 13 अगस्त तक कर दिया गया है।

वहीं छपरा-दुर्ग-छपरा के बीच प्रतिदिन चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का जैतवारा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव भी 15 अगस्त तक बढ़ाया गया है।

इसके अलावा बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर के बीच चलने वाली मेल एक्सप्रेस का उचेहरा और जबलपुर-रीवा-जबलपुर के बीच प्रतिदिन चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का झुकेही का प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में ठहराव 14 अगस्त किया गया है।

Tags:    

Similar News