जबलपुर: शिकायत लेकर भटकते रहे लोग, नहीं हुई जनसुनवाई

  • कलेक्ट्रेट के पूछताछ केन्द्र में जमा कराई गईं शिकायतें
  • रिटायर्ड शिक्षिका को नहीं मिला लाभ
  • कॉलोनी में चल रही अवैध डेयरी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-31 09:59 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जनसुनवाई की उम्मीद में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुँचे शिकायतकर्ताओं को भारी निराशा हुई। केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के आयोजन के चलते कलेक्ट्रेट में सुनवाई नहीं हुई केवल पूछताछ केन्द्र में शिकायतें जमा कराई गईं।

लोग शिकायत लेकर भटकते रहे। कई लोगों ने कहा कि वे बड़ी उम्मीद से यहाँ आए थे और अब निराशा के साथ घर जाएँगे। कलेक्ट्रेट के अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी आयोजन में व्यस्त थे इसलिए कलेक्ट्रेट भी सूना रहा।

हालाँकि मंगलवार को जनसुनवाई तय रहती है इसलिए शिकायतकर्ता आम दिनों की तरह ही पहुँच गए। जब उन्हें पता चला कि सभा कक्ष में सुनवाई नहीं हो रही है बस पूछताछ केन्द्र में शिकायत जमा करनी होगी तो परेशान हो गए।

इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षिका मंजुला बड़गैंया ने बताया कि वे 2018 में रिटायर्ड हुई थीं लेकिन अभी तक तृतीय क्रमोन्नति का एरियर्स और बढ़ी हुई ग्रेच्युटी की राशि नहीं मिली है।

कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि मुख्यमंत्री के आयोजन स्थल पर भी शिकायत पेटियाँ रखवाई गई थीं और कलेक्ट्रेट में जो शिकायतें जमा हुई हैं उन पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। कलेक्ट्रेट में 98 आवेदन पहुँचे जिन्हें पोर्टल पर दर्ज कराया गया।

निगम जनसुनवाई : पहुँचीं 12 शिकायतें

कॉलोनी में चल रही अवैध डेयरी

नगर निगम की जनसुनवाई में मंगलवार को पंजाब बैंक कॉलोनी, दमोहनाका में अवैध रूप से डेयरी का संचालन किए जाने की शिकायत की गई। शिकायत में कहा गया है कि डेयरी के कारण कॉलोनी में प्रदूषण फैल रहा है।

इसके साथ ही जनसुनवाई में कुल 12 शिकायतें पहुँचीं। इनमें अतिक्रमण, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पीएम आवास से संबंधित शिकायतें शामिल हैं। शिकायतों को निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया है।

नगर निगम के संभागीय कार्यालयों में भी लोगों की शिकायतें सुनी गईं।

Tags:    

Similar News