जबलपुर: पेंशनरों के लंबित प्रकरणों का किया जाए निराकरण, ताकि भटकना न पड़े
- कोषालय से संबंधित पेंशनरों की प्रावधिक पेंशन बंद कर दी गई है
- आदेश निरस्त करने की माँग की
- लंबित पेंशन प्रकरणों पर चर्चा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना से मुलाकात कर जिले में लंबित पेंशन प्रकरणों पर चर्चा की। साथ ही उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है।
कि, प्रकरणों के निराकरण में गतिशीलता लाई जाएगी, साथ ही पेंशनर्स की अन्य समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा, ताकि उन्हें भटकना न पड़े। इस दौरान जिलाध्यक्ष एचपी उरमलिया, शेषमणि पांडे, एके पिल्ले, राधारमण तिवारी, आरके श्रीवास्तव, एके शुक्ला आदि मौजूद थे।
प्रावधिक पेंशन को पुन: प्रारंभ किया जाए
प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन ने संचालनालय पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा के 28 अगस्त 2023 के आदेश को निरस्त कर पूर्व की भांति प्रावधिक पेंशन प्रारंभ करने की माँग की है। उक्त आदेश के बाद से कोषालय से संबंधित पेंशनरों की प्रावधिक पेंशन बंद कर दी गई है।
संगठन के प्रांताध्यक्ष ओपी बुधोलिया, संभागीय अध्यक्ष व्हीपी शुक्ला, नरेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण पांडेय, प्रेमवल्लभ शर्मा, जीडब्ल्यू रत्नपारखी आदि ने उक्त आदेश निरस्त करने की माँग की है।